Friday, 3 May 2019

Truecaller Kya Hai? जानिए Truecaller Kaise Kaam Karta Hai

हैलो दोस्तों perfect gyan में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Truecaller Kya Hai इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में बताएँगे। यदि आप Truecaller Ki Hindi Me Jankari प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट के जरिये आपको हम इसकी पूरी जानकारी देंगे।
यह Caller Name और उसकी Location जानने के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसमें आपको और भी Option मिलते है। जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है। इस App का उपयोग करने के लिए आपको इसे अपने मोबाइल में Download करना होगा। उसके बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। Truecaller Hindi Mai जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े।
तो आइये दोस्तों जानते है अब Truecaller App Kya Hai तथा इस App की जानकारी प्राप्त करने के लिए यह पोस्ट Truecaller Information In Hindi शुरू से अंत तक पढ़े। आपको इस पोस्ट के द्वारा इसकी पूरी जानकारी ज़रुर मिलेगी।

Truecaller App Kya Hai

यह एक ऐसी Service है जो किसी भी Number की हमें Detail बता देती है। उस नंबर को कौन इस्तेमाल कर रहा है। और वह नंबर कहाँ से इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे की अगर कोई आपको Call कर रहा है, और वो नंबर आपके मोबाइल में Save नहीं है लेकिन आपके मोबाइल में Truecaller App Install है तो आप उस Number का आसानी से पता लगा सकते है।
जब भी कोई हमें नए नंबर से Call करेगा या वो नंबर हमारे मोबाइल में Save नहीं होगा तो Truecaller App उसका नाम बता देता है, और Location भी तथा इसकी मदद से आप किसी का Call Block और Unblock भी कर सकते है।
इसके द्वारा हम यह भी जान जाते है की Sim किसके नाम पर है। कभी-कभी ऐसा भी होता है की हम कोई ज़रुरी Call Receive नहीं करते है। क्योंकि वो नंबर हमारे Phone में Save नहीं होता है। इस वजह से हम बहुत बार Important Call भी Receive नहीं कर पाते है।

Truecaller Kaise Download Kare

Truecaller App Download करने के बाद ही आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है। और Download करने के बाद इस पर Id बनानी होगी।
तो अब आपको बताते है की Truecaller Par Id Kaise Banaye इसके लिए आप नीचे दी गई Steps को Follow करे। आपको हम Step By Step बताएँगे की Truecaller App Kaise Download Kare:
  • Download Truecaller App

सबसे पहले आप इस Truecaller App को अपने मोबाइल में Download कर ले।
App को Open करने के बाद Get Started के Option पर क्लिक करे।

इस Option में अपना मोबाइल नंबर Enter करे, और Location Set करे।
  • Verify Phone Number

अब कुछ देर बाद आपका Phone Number Verify हो जाएगा। और फिर आपको कुछ Details भरनी है।

  • First Name – इसमें अपना First Name Enter करे।
  • Last Name – अपना Last Name Enter करे।
  • Email ID – अपनी Email Id डाले।
  • Continue – अब Continue पर क्लिक करे।

अब Next के Option पर क्लिक करे। अब Truecaller App पर आपका Account बन गया है। अब आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है। और इस पर अपना Photo भी लगा सकते है


यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी perfect gyan की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही New Technology की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

3 comments: