Sunday, 6 December 2020

How to use Netflix in hindi / Netflix plans

आज के इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि  How to use Netflix in hindi/Netflix plans नेटफ्लिक्स को कैसे यूज़ करें और इसके कौन-कौन से प्लान हैं हेलो दोस्तों perfecthindi.com की इस आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है कभी दोस्तों को पता नहीं होता है कि नेटफ्लिक्स कैसे चलाया जाता है और इसके प्लान से भी होती हैं या नहीं होते हैं पता नहीं होता है तो आज की इस पोस्ट में हम नेटफ्लिक्स के बारे में पूरी जानकारी आपको बताएंगे


How to use Netflix in hindi / Netflix plans


How to use Netflix in hindi नेटफ्लिक्स को कैसे यूज़ करें


नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले स्काई अकाउंट बनाना पड़ेगा फिर नेटफ्लिक्स के प्लान को लेना पड़ेगा फिर आप नेटफ्लिक्स को प्लान के हिसाब से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं नेटफ्लिक्स का अकाउंट कैसे बनाते हैं आइए सबसे पहले इसके बारे में जान लेते हैं


Netflix account kaise banaye

नेटफ्लिक्स का अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपके फोन में आप अपने ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए जैसी आप अपन करेंगे आपको सर्च बॉक्स में लिखना है नेटफ्लिक्स डॉट कॉम या नेटफ्लिक्स भी लिखकर आप सर्च कर सकते हैं इसके बाद netflix.com ऊपर आ जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है

हम आप जैसी इस पर क्लिक करेंगे तो आप देखेंगे आपके सामने जो इंटरफस आएगा आप उसमें मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
 इंटर करने का ऑप्शन दिखेगा आप इसे अपने मोबाइल नंबर से भी अकाउंट बना सकते हैं और अपनी ईमेल आईडी से भी बना सकते हैं तो चलिए इसको रहने दीजिए आप देखेंगे ऊपर लिखा रहेगा साइन इन का एक ऑप्शन दिया रहेगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसी आप उस पर क्लिक करेंगे आपको फोन नंबर और ईमेल डालने को आ जाएगा आप किसी से भी बना सकते हैं कि आप अपना ईमेल एड्रेस डाल दीजिए उसके बाद में अपना एक पासवर्ड डाल दीजिए जैसे ही नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आप स्टेट दो पर पहुंच जाएंगे

Netflix account kaise banaye





Choose your plan

इसके बाद में अब आपके सामने choose your plan का अगला ऑप्शन दिखेगा आपको जो प्लान लिखेगा अब आपको अपने बजट के हिसाब से प्लान को चूस करना है उसके बाद में आप इसे अपने प्लान के हिसाब से यूज कर सकते हैं आइए जानते हैं इसके प्लान के बारे में

Netflix plans


नेटफ्लिक्स की प्लान की बात करें तो नेटफ्लिक्स के 4 प्लान है इन चारों प्लानो में जिस तरह से पहले वाले प्लान में कम पैसा है उसी तरह उसने कम फीचर भी है और जिस तरह इसमें इसके अलग-अलग प्लान में और ज्यादा पैसे हैं उसकी और ज्यादा रेट हैं उसी हिसाब से आपको इसमें प्लान भी फीचर भी देखने को मिलती है क्या फीचर है आइए हम जानते हैं इसके बारे मेंआगे बढ़ने से पहले मैं यह बता दूं कि इनके प्लान कम या ज्यादा होती रहती हैं तो यह कोई फिक्स प्लान नहीं है आप इन की वेबसाइट पर जाकर के लेटेस्ट प्लान चेक कर सकते हैं

Mobile plan

पहला प्लान मोबाइल प्लान है यह प्लान आपको मिलेगा 199 रुपए में इस प्लान में आपको जो पिक्चर की क्वालिटी देखने को मिलेगी वह 480 पिक्सल में देखने को मिलेगी और भी इसमें आप फीचर देख सकते हैं जैसे कि और वीडियो को स्लो या फास्ट भी करके देख सकते हैं
और इस प्लान को लेने के बाद आप इसी केवल अपने सिर्फ मोबाइल पर ही एक्सेस कर सकते हैं ऐसा नहीं है कि आपने प्लान ले लिया मोबाइल का और आप अपने डेक्सटॉप में या स्मार्ट टीवी में लॉगिन करके देखना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं तो ऐसा नहीं है इसमें  आप अपने मोबाइल में ही बस देख सकते हैं इस प्लान में आप एक टाइम  एक ही स्क्रीन में देख सकते हैं और यदि आप इसको अपने किसी पीसी या टीवी में लॉगइन करके देखना चाहिए तो वहां पर यह काम नहीं करेगा जी आप यह सोचते आपने किसी फ्रेंड के फोन में चलाएं अपनी आईडी डाल करके तो ऐसा भी बिल्कुल नहीं चलेगा 

Basic plan

नेटफ्लिक्स का दूसरा प्लान जो बेसिक प्लान के नाम से आता है जिसकी प्राइस होती है 499 रुपए होता है इस प्लान को लेने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में डेक्सटॉप में टीवी में और भी अलग-अलग डिवाइस में आप लॉगिन करके देख सकते हैं इस प्लान में भी आपको एक समय में एक ही स्क्रीन मिलती है आप इसे चाहे तो अपने फोन में देखी है या अपने टीवी में देखिए या  अपने या किसी अन्य डिवाइस में आप एक  ही स्क्रीन पर आप देख सकते हैं इस प्लान में भी आपको 480 पिक्सेल की क्वालिटी देखने को मिलेगी इस प्लान में भी आपको स्लो या फास्ट करने की ऑप्शन मिलेगी लेकिन सिर्फ आप मोबाइल में ही स्लो या फास्ट कर सकते हैं और भी पहले वाले प्लान से ज्यादा फीचर है 

 Standard plan


जी हां इसका तीसरा प्लान जो आता है उसका नाम है स्टैंडर्ड प्लान यह आपको 649 रुपए में आपको मिल जाएगा 1 महीने के लिए इस प्लान में आप लगभग हर एक डिवाइस में यूज कर सकते जैसे कि फोन में टैबलेट में डेक्सटॉप में लैपटॉप में टीवी में किसी भी डिवाइस में आप इसे चला सकते हैं इस प्लान में आप 2 स्क्रीन देख सकते हैं पहले वाले प्लान की तरह इसमें भी आप वीडियो को सुनो या फास्ट करके देख सकते हैं


Premium plan

जिसे हम नेटफ्लिक्स अल्ट्रा एचडी के नाम से भी जानते हैं इस प्रीमियम प्लान प्राइस है ₹799 इसमें आपको 4 स्क्रीन देखने को मिल जाएंगी यानी कि आप एक समय में 4 स्क्रीन पर देख सकते हैं माली जी आप अपनी फोन में देख रहे हैं उसी टाइम आप अपने लैपटॉप में भी देख सकते हैं आप अपने स्मार्ट टीवी में भी देख सकते हैं आप अपने टेबलेट में भी देख सकते हैं मतलब कि एक ही बार में 4 स्क्रीन पर आप देख सकते हैं इस प्लान को इसमें भी आपको स्लो और फास्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है और क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको अल्ट्रा एचडी 1080 पिक्सेल नहीं इससे भी डबल आप को एकदम हाई क्वालिटी अल्ट्रा एचडी जिसे कहते हैं आपको इस क्वालिटी में वीडियो देखने को मिलेगी इसमें भी आप वीडियो कुछ लो या फास्ट करके आप देख सकते हैं 


जिसने प्लान को आपसे नेट करना चाहते हैं आप प्लान को सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे स्क्रॉल करेंगे फिर आप देखेंगे सबसे नीचे कंटिन्यू का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सेटअप पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा अब इसमें आप अपने डेबिट कार्ड मास्टरकर्ड या अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड भी आप यहां पर ऐड करके पेमेंट कर सकते हैं

Payment method


पेमेंट मेथड में यहां पर आपको सबसे पहले अपना नाम डालना है
फर्स्ट नाम डालना है लास्ट नाम डालना है इसके बाद में अपने कार्ड का डिटेल्स डालना है उसके बाद में उसकी एक्सपायरी डेट डालना है इसके बारे में आप को अपना सही नंबर भी डालना है फिर आप थोड़ा सा ऊपर स्क्रोल करेंगे तो आप देखेंगे एक टर्म एंड कंडीशन कटिंग बॉक्स आपके सामने आएगा आपको पिक क्लिक करना है आप क्लिक करने से पहले उस टॉम एंड कंडीशन को जा करके पढ़ लीजिए फिर उसके बाद में आप इस पर क्लिक कीजिएगा और उसके बाद में  start payment method पर क्लिक करेंगे तू अब दोस्तों आपका अकाउंट बन गया और आपने इसकी प्लान को भी परचेस कर लिया है अब आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स के बारे में और भी विस्तार से

Netflix kya hai


नेटफ्लिक्स एक ऑनलाइन वीडियो प्लेयर का माध्यम है जिसमें आप अपने हिसाब से वीडियो को देख सकते हैं आप इसमें अपनी पसंद के हिसाब से वीडियो मंगवा कर भी देख सकते हैं इसमें आप बिना ऐड के वीडियो देख सकते हैं और बहुत सी वेब सीरीज और बहुत सी मूवी आप इसमें देख सकते हैं जो आपको इंटरनेट से कुछ हो ही ऐसी होती है जो पैसे चेक करने पर आपको देखने को मिलती हैं लेकिन नेटफ्लिक्स में आपने तो प्लान ले लिया है इसलिए आपको यहां पर सारी मूवी देखने को मिल जाएगी

Video streaming क्या है


नेटफ्लिक्स एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो आपको खुद का बनाया हुआ वीडियो या किसी कंपनी से खरीदा हुआ वीडियो आपको दिखाता है आप इसमें ऑन डिमांड भी वीडियो मंगा कर देख सकते हैं वीडियो स्ट्रीमिंग का मतलब होता है की आप अपने फोन में टीवी के जो सीरियल शो या सीरीज जो आता है आप उसे अपने फोन में आसानी से देख सकते हैं या स्मार्ट टीवी में भी आप देख सकते हैं वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से वीडियो स्ट्रीमिंग के बहुत से माध्यम है जैसे कि NetflixAmazon prime video , YouTube ,  hotstar

भी एक वीडियो स्ट्रीमिंग का प्लेटफार्म है नेटफ्लिक्स जो है अपना खुद का भी वीडियो या कॉन्टेंट बनाती है

जिसे आप नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के नाम से जानते हैं जैसे कि बहुत से  webseries  हैं जैसे कुछ दिनों पहले आई थी सीक्रेट गेम जो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं या तो आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके भी आसानी से देख सकते हैं बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है कि नेटफ्लिक्स कि जो वीडियो होती है वह कहां दिखती हैं सोचते हैं कि टीवी पर आने वाला है या यूट्यूब पर देखने को मिल सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं दोस्तों आप इससे नेटफ्लिक्स के वेबसाइट से ही देख सकते हैं या नेटफ्लिक्स के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके देख सकते


Netflix history


नेटफ्लिक्स कंपनी का निर्माण 1997 में हुआ था अमेरिका में कैलिफोर्निया नामक राज्य में इस कंपनी का निर्माण हुआ था
इसके निर्माता का नाम है रीड होस्टिक और मार्क रेलडोल्फ ने किया था
पहले नेटफ्लिक्स डीवीडी किराए पर देती थी जैसे-जैसे इस कंपनी की पकड़ बनी फिर यह ऑनलाइन आने लगी और उसके बाद में ऑनलाइन अपनी डीवीडी को किराए पर देने लगी कुछ ही समय में और प्रसिद्ध होने के बाद इन्होंने अपना खुद का भी वीडियो बनाना शुरू किया फिर धीरे-धीरे काफी प्रसिद्ध होने के बाद में आज यह कंपनी 190 से अधिक  देशों में अपना कारोबार ऑनलाइन करती है अब ऑनलाइन करने का मतलब यह नहीं कि यह अपना डीवीडी सभी देशों में किराए पर देती है नहीं यह ऑनलाइन अब हो गया है जिसे अपने फोन में आप ऑनलाइन इसका प्लीकेशन डाउनलोड करके या इसकी वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आप देख सकते हैं
नेटफ्लिक्स इंडिया में कब आए दोस्तों नेटफ्लिक्स इंडिया में 2016 में आए इसके पहले नेटफ्लिक्स कंपनी को लगता था कि इंडिया में इंटरनेट यूज करने वाले बहुत कम है लेकिन 2016 में जब जिओ 4G आया उसके बाद में इंडिया में तो इंटरनेट की क्रांति आ गई इसके बाद में नेटफ्लिक्स ने भी इंडिया में अपना कारोबार शुरू कर दिया 2016 में दोस्तों इंटरनेट यूज करने की बात करें तो दोस्तों टॉप टेन कंट्री में इंडिया आता है इंटरनेट यूज करने के मामले में और यह सब हो पाया है जिओ के कारण अब कुछ ही समय में जिओ 5G भी लांच होने वाला है यह कब होगा दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं jio5g के बारे में

YouTube vs Netflix



नेटफ्लिक्स जो है यह अपना खुद का बनाया हुआ कॉन्टेंट या वीडियो अपलोड करता है या तो नेट फिजिक्स पर आप यदि किसी पिक्चर को देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स द्वारा उस पिक्चर को कंपनी से खरीदा गया होगा फिर उस पिक्चर को नेटफ्लिक्स पर अपलोड किया गया होगा तब आप उस पिक्चर को देख सकते हैं आपको एक बात और बता दे दोस्तों की यह है नेटफ्लिक्स पब्लिक प्लेटफॉर्म नहीं है नेटफ्लिक्स पब्लिक प्लेटफॉर्म नहीं है जिस तरह यूट्यूब एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है यूट्यूब और नेटफ्लिक्स में यूट्यूब का जो बिजनेस मॉडल है यह अलग बिजनेस मॉडल पर काम करता है और नेटफ्लिक्स अलग बिजनेस मॉडल पर काम करता है आपने देखा होगा जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो या मूवी देखते हैं तो आपको बीच-बीच में ऐड देखने को मिलता है लेकिन नेटफ्लिक्स में ऐसा कुछ भी ऐड देखने को नहीं मिलता है क्योंकि नेटफ्लिक्स का आपने प्लान परचेस किया है इसलिए आपको कोई ऐड देखने को नहीं मिलता है नेटफ्लिक्स में और अच्छी-अच्छी वेब सीरीज देखने को मिलती है जो यूट्यूब से काफी बेहतर होती है इसलिए यूट्यूब और नेटफ्लिक्स का बिजनेस मॉडल अलग है अब आपको कौन सा पसंद है नेटफ्लिक्स या यूट्यूब हमें कमेंट में जरूर बताइएगा

how to use netflix for free

how to use netflix for free



नेटफ्लिक्स को फ्री में कैसे इस्तेमाल करें सबसे पहले जब आप इसके प्लान को पर तेज करेंगे या लेंगे तो आप जब इसमें अपना डिटेल्स कार्ड नंबर सबको डाल देंगे फिर इस कंपनी का एक नियम होता है जो यह होता है कि आप जब डाल देते हैं तब जब तक आप उसे डीएक्टिवेट नहीं करेंगे प्लान को तब तक यह आपके अकाउंट से हर महीने आप के प्लान के हिसाब से पैसे काट दी रहेगी ऑटोमेटिक आपके अकाउंट से इतने पैसे कट जाएंगे आप के प्लान में जो लिया होगा इसलिए जब आपको फ्री यूज करना हो तो आप इसी प्लान को लेने के बाद जैसे ही एक महीना हो जाए इससे पहले ही 2 दिन पहले ही आपको नेटफ्लिक्स के वेबसाइट पर जाकर अपने प्लान को डीएक्टिवेट करना होगा फिर आप इसे 1 महीने फ्री में यूज कर लेंगे लेकिन नेक्स्ट टाइम आप जब भी दोबारा इसके प्लान को आप यूज करेंगे तो आप के कार्ड से तुरंत पैसे कट जाएंगे इसलिए अगर आप फिर दोबारा फ्री यूज़ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नया ईमेल आईडी और नया डेबिट कार्ड ऐड करना पड़ेगा

आपको हमारा यह पोस्ट How to use Netflix in hindi / Netflix plans कैसा लगा आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं आप अपने दोस्तों के पास यह जानकारी शेयर भी करके उन्हें भी  जानकारी बता सकते हैं आशा करता हूं आप को हमारे यहां पोस्ट पसंद आया होगा तो हमें कमेंट में आप जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा

1 comment: