Friday, 1 January 2021

Purana facebook account kaise open kare

 

Purana facebook account kaise open kare

Purana facebook account kaise open kare


 Purana facebook account kaise open kare आज के इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं ऐसा होता है कि हम अपने नंबर से काफी फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं और जो हमारा पुराना फेसबुक अकाउंट होता है वह हमें पता नहीं चल पाता है नया नया बनाने के चक्कर में इस नाते हमें अपने फोन मेंपुराने वाले अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाते हैं तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको फेसबुक के पुराने अकाउंट को कैसे ओपन करते हैं  इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं  

सबसे पहले आपके  फोन में   फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करना है जैसे फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने जो इंटरफेस ओपन है इसमें फोन नंबर और ईमेल आईडी से लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा


 आप यहां पर लॉग इन करने से पहले आप देखेंगे उसी के नीचे ही एक ऑप्शन रहेगा फॉरगेट पासवर्ड का आपको इस पर क्लिक करना है

how to delete gmail account

 जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको आपके फोन में जितनी भी आईडी डली रहेंगे फेसबुक आईडी उन सब आईडी को यह दिखाएगा लेकिन आपको इनमें से किसी को नहीं टच करना है अब आपको जो आपको अपना पुराना अकाउंट चाहिए आपको उसका फोन नंबर या ईमेल आईडी आप यहां पर एंटर कीजिए


 उसके बाद आपको इंटर करने के बाद फिर आप  सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सर्च कर देंगे 


जैसे आप सर्च करेंगे तो आपके अकाउंट को कंफर्म योर अकाउंट का इसमें आपका प्रोफाइल दिखाएगा उसके बाद में s.m.s. द्वारा मैसेज द्वारा या ईमेल आईडी द्वारा कंफर्म करने का यह आपको ऑप्शन देगा यदि यह ईमेल आईडी फोन नंबर आपके पास है तो आप इसमें से जो भी आपके पास है आप उस पर क्लिक करके उसके बाद में कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे उसके बाद में आप अपने पुराने वाले फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं 

Delete all searches / Clear all searches history

आपको पासवर्ड नहीं पता है तो इस मामले में आप इसी ओटीपीसी में लॉगिन कर सकते हैं तो सबसे ऊपर आपको कंटिन्यू का जॉब्सन देख रहा है आप उस पर क्लिक कर देंगे तो जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसके बाद में वह ओटीपी इंटर करके आप आसानी से इसमें लॉगिन हो जाएंगे


जैसी आप इसमें कंटिन्यू करेंगे तो आपके सामने  पहला ऑप्शन उसके बाद दूसरा ऑप्शन रहेगा लॉग में आउट ऑफ अदर डिवाइस मतलब पहले वाले ऑप्शन का मतलब है कि मुझे लॉगइन होना है इसी डिवाइस में और दूसरे डिवाइस में दूसरे वाले का ऑप्शन कहने का मतलब है कि लोग में आउट ऑफ द डिवाइस बल्कि दूसरी डिवाइस में से यह अकाउंट लॉग आउट हो जाए और सिर्फ मेरी इसी मोबाइल पर लॉगिन रहे


 उसके बाद में आपको नीचे कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जैसे ही कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यह आपके सामने रिसेट योर पासवर्ड का एक विंडो ओपन होगा उसके बाद मैं आपको यहां पर अपना एक नया पासवर्ड बनाना है आप इसे skip भी कर सकते हैं लेकिन मेरे ख्याल से आपको यहां पर एक बढ़िया सब पासवर्ड आपको बना लेना चाहिए

Jio 5g phone / jio 5g launch date in india

 उसके बाद आने के बाद आप कंटिन्यू वाले अवसर पर क्लिक करेंगे  फिर आपका पासवर्ड बन जाएगा इस तरह से दोस्तों आप अपनी  पुराने फेसबुक अकाउंट को आसानी से पता कर सकते हैं 

Facebook account kaise khole / facebook kholne ka tarika

सबसे पहले आपको अपनी फोन में फेसबुक को ओपन करना है या अपने क्रोम ब्राउजर में facebook.com लिख कर के आप को ओपन करना उसके बाद जो पहले वेबसाइट आएगी उसको आप ओपन करेंगे


 उसके बाद ओपन करने के बाद यहां पर आपको क्रिएट न्यू अकाउंट का एक ऑप्शन मिलेगा आप यहां पर ईमेल आईडी और फोन नंबर से अपना फेसबुक अकाउंट खोल सकते हैं या बना सकते हैं तो फटाफट आप यहां पर अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी इंटर कर दीजिए


 उसके बाद में नेक्स्ट ऑप्शन फिर आपके मोबाइल नंबर पर या ईमेल पर एक कंफर्मेशन अकाउंट का ओटीपी आएगा आपको इस अकाउंट को वेरीफाई कर लेना कंफर्म कर लेना उसके बाद आपको यहां पर आपका एक यूजरनेम सेट करने को आएगा फिर आप यहां पर अपना यूजरनेम सेट कर लेंगे उसके बाद step2 में फिर अब आपको यहां पर पासवर्ड इंटर करने का एक ऑप्शन आएगा फिर आप पासवर्ड इंटर करेंगे उसके बाद में आप लॉगिन हो जाएंगे

दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट Purana facebook account kaise open kare कैसा लगा आप हमे कमेंट करके बताना ना भूले और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो भी आप कमेंट करके पूछ सकते है 


No comments:

Post a Comment