गूगल ड्राइव क्या है
गूगल ड्राइव क्या है गूगल ड्राइव कैसे काम करता है इसका इतिहास क्या है आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं दोस्तों गूगल ड्राइव एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसे 24 अप्रैल 2012 में लांच किया गया था जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में आसानी से कर सकते हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी होना चाहिए दोस्तों गूगल ड्राइव हमें 15gb फ्री स्टोरेज अपने फाइल फोटो या वीडियो को ऑनलाइन स्टोर करने के लिए देता है जिसे हम अपने फोटो और वीडियो को अपने गूगल ड्राइव पर अपलोड करके आसानी से कभी भी यूज़ कर सकते हैं
गूगल ड्राइव कैसे काम करता है
दोस्तों जिस तरह हमारा एक पेन ड्राइव होता है आपने पेन ड्राइव में अपने फोटो वीडियो को सेव करके रखते हैं उसी तरह google drive है जिस पर ऑनलाइन सेव करके हम इसे कहीं भी कभी भी यूज कर सकते हैं हम इसे ऑफलाइन भी यूज कर सकते हैं हम लोग इसे एक डिवाइस में नहीं बल्कि जिस तरह पेनड्राइव को अलग-अलग cumputer या laptop में लगाकर यूज कर सकते हैं सेम उसी तरह हम गूगल ड्राइव को भी किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप या फोन में अपनी ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर यूज कर सकते हैं
दोस्तों गूगल ड्राइव बिल्कुल हमारे पास जो ट्रेडिशनल पेनड्राइव होता है सेम उसी की तरह गूगल ड्राइव भी होता है जिस तरह हम पेनड्राइव को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में लगाते हैं और उसके फोटो और वीडियो और फाइल को एक्सेस कर सकते हैं सेम उसी तरह गूगल ड्राइव भी काम करता है
आप इसे यूज करते हैं तो आप इसे कहीं भी किसी भी कंप्यूटर में अपनी आईडी डाल कर सेम टू सेम पेनड्राइव की तरह यूज कर सकते हैं बस आपको करना रहेगा एक काम की जिस कंप्यूटर में आप अपनी आईडी डालेंगे पासवर्ड डालेंगे उसके बाद आप उसमें जो भी अपने गूगल ड्राइव में फाइल वीडियो रखे रहेंगे वह एक्सेस कर पाएंगे तुरंत
google drive ko kaise stemal karen
जिस तरह आप अपनी पेनड्राइव में फोटो और वीडियो को स्टोर कर सकते हैं बिल्कुल उसी तरह जैसे आप अपने मेमोरी या पेनड्राइव में रखते हैं यूज करने के लिए सेम उसी तरह यूज कर सकते है इसके लिए आपके पास ईंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है कुछ तो खास बात यह है कि आप इसमें ऑफलाइन पर क्लिक करके आप इसे ऑफलाइन भी एक्सेस कर सकते हैं इसको चलाने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए सबसे पहले आप अपना एक ईमेल आईडी बना ले
gmail se google drive kaise use karen
अब आपको आना है प्ले स्टोर में गूगल प्ले स्टोर में आने के बाद आपको यहां पर लिखना है गूगल ड्राइव गूगल ड्राइवर लिखकर के के उसे डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद अब आपसे यह ईमेल आईडी आईडी और पासवर्ड पूछेगा आपको जो ईमेल आईडी पासवर्ड है आप उसे यहां पर डाल दें डालने के बाद अब आपके सामने गूगल ड्राइव का विंडो ओपन हो जाएगा
Google drive full details
अब आप ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शंस आएंगे आपको नीचे लिखा हुआ दिखाई देगा 15GB स्टोरेज फ्री यूज कर सकते हैं कर सकते हैं 15GB आपको फ्री में दिया जाता है अगर आप चाहे तो इसे और ज्यादा भी बढ़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा MONTHANLY चार्ज YEARLY चार्ज जो भी हो आपको देखने के पता चल जाएगा कि क्या प्लान है और उसका क्या रेट है अगर आप लेना चाहते हैं तो आप इसे लेकर के और ज्यादा बढ़ा सकते हैं नहीं तो आपको 15GB आप उसे यूज कर सकते हैं
अब आप अपने होम पेज पर आ जाइएगा अब आप देखेंगे आपके सामने जो इंटेर फेस आएगा उसमें नीचे की तरफ आपको चार ऑप्शन दिखेंगे पहला ऑप्शन फाइल का जिसमे आपने अपने फोटो और विडियो को अपलोड किया होगा आप उसमे सभी फ़ाइल् या फोल्डर देख सकते है दूसरा ऑप्शन शेयर का जिसमे आप अपने फोटो या डाटा को लिंक के दोवारा या DAWNLODE करके शेयरकर सकते है तीसरा ऑप्शन सेटिंग का चौथा होम का ऑप्शन आएंगे
अब उपर आपके सामने दो ऑप्शन आएगा MY डिवाइस का एंड कंप्यूटर का आप इसे चाहे तो किसी दूसरे कंप्यूटर पर भी एक ही साथ में एक्सेस कर सकते हैं या आप अपने मोबाइल पर भी एक्सेस कर सकते हैं इसे दूसरे कंप्यूटर प्रैक्टिस करने के लिए आपको उस कंप्यूटर में अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना रहेगा इसके बाद आसानी से एक्सेस कर सकते जो भी फाइल आप अपने कंप्यूटर में अपलोड करेंगे वह आपके फोन में दिखेगा और यदि आपको भी फाइल अपने फोन में अपलोड कर रहे हैं तो आपके वह कंप्यूटर में दिखेगा यह ऑप्शन जो आपको ऊपर दिख रहा है माय डिवाइस का और कंप्यूटर का इसका यही काम है
google drive me photo & video kaise uplode karen
दोस्तों यदि आप इसमें कुछ सेव करना चाहते हैं अपलोड करना चाहते हैं तो आप देखेंगे नीचे दाहिने तरफ आपको प्लस का एक बड़ा सा आइकॉन दिखेगा आपको इस पर टाइप करना है जैसी आप इस पर टाइप करेंगे तो आपके सामने 6 ऑप्शन आएंगे फोल्डर का अपलोड का स्कैन का और भी तीन ऑप्शन नीचे आएंगे कि आप या आप या फोल्डर बनाना चाहते हैं तो आप फोल्डर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फोल्डर का नाम लिखने का ऑप्शन आ जाएगा और नाम लिखकर आप उसे उसे सेव कर सकते हैं यदि आप कोई फोटो या वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आप अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद अपना वीडियो सेलेक्ट करेंगे उसके बाद में नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे इस तरह आपका आपका फोटो या वीडियो अपलोड हो जाएगा यदि आप कुछ स्कैन करना चाहते हैं जैसे कोई बारकोड हो स्कैन करना चाहते हैं तो आप स्कैन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके स्कैन करके कर सकते हैं
अब आपने जो भी फ़ोल्डर बनाया या अपलोड किया या स्कैन किया अब आप दुनिया में किसी भी जगह पर किसी भी कंप्यूटर में आप इसे एक्सेस कर पाएंगे आप इसमें अपने मेल आईडी और पासवर्ड डालकर आप देख सकते हैं तो दोस्तों यह बहुत ही आसान स्टेप है जिसे आप यूज़ करके अपने फोटो वीडियो करके अपने फोटो वीडियो को कहीं से भी किसी भी जगह पर एक्सेस कर सकते हैं और दोस्तों गूगल आपको इसमें सिक्योरिटी भी काफी बेहतर देता है दोस्तों मैंने देखा है काफी लोग गूगल ड्राइव का यूज करते हैं उस पर अपने अपने सीक्रेट फोटो या वीडियो रखते हैं और काफी लोग इसका इस्तेमाल इसी पर्पस के लिए भी करते हैं
आप भी इसे इसे यूज कर सकते हैं दोस्तों आप यहां पर जो भी फाइल फोटो या वीडियो डाउनलोड या अपलोड करेंगे आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं आप इसमें शेयर भी कर सकते हैं अपने दोस्तों को शेयर करेंगे तो आपके दोस्त के पास एक इसके काफी चली जाएगी तो आप इसे शेयर भी कर सकते हैं और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं दोस्तों गूगल ड्राइव के बारे में मैंने आपको बताया तो मेरे ख्याल से काफी बेहतर प्लेटफार्म है जिसमें आपको 15 जीबी तक का स्टोरेज फ्री में दिया जा रहा है और साथ में गूगल की बेहतरीन सिक्योरिटी भी मिल रही है दोस्तों मैं आपको हाईली रिकमेंड करता हूं कि आप गूगल ड्राइव का यूज़ करें इसमें काफी बेहतर सिक्योरिटी है दोस्तों आप हमें एक छोटा सा कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी तो आप कमेंट करेंगे तो हमें खुशी होगी कि आपको हमारे जानकारी कैसे लगी आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद
No comments:
Post a Comment