ad3

Sunday, 22 November 2020

Delete all searches / Clear all searches history

 हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम देखेंगे Delete all searches  गूगल की क्रोम ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें आज की पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं तो आप पोस्ट को  पढ़ते रहे आपको पूरी तरीके से पता चल जाएगा कि आप कैसे डिलीट कर सकते हैं आइए जानते हैं

Delete all searches  / Clear all searches history


Google searches history


दोस्त  जब हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो उसका रिजल्ट आ जाता है फिर उस देरी के बाद फिर हम कुछ दूसरा सर्च करते हैं तो हम जहां पर लिखते हैं उसके नीचे हमारा पिछड़ा सर्चस सब दिखाता है कि हमने   पहले क्या सर्च किया था वह हिस्ट्री रहती है  इस हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए और आप इसे किस तरह कैसे डिलीट कर सकते हैं इसको डिलीट करने के लिए आपको जो आपने पहले सर्च किया था उस पर आप क्लिक होल्ड करके रखें उसके बाद में आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगा फिर आप डिलीट पर क्लिक करके  हिस्ट्री  पर आप डिलीट कर सकते हैं 


यह  तो हो गया एक-एक करके डिलीट करने का प्रोसेस हम आगे जानेंगे कि  आपको एक बार में सभी सर्च हिस्ट्री को सेलेक्ट करके डिलीट करना हो तो इसके लिए क्या करना होगा आइए जानते हैं

इसे भी जाने --

Jio 5g phone / jio 5g launch date in india

Facbook video downlode फेसबुक के वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

Clear all searches history

इसके दो तरीके है 

1.   सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में आ जाना है क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और उसमें आप देखेंगे गूगल का सर्च बार दिखेगा लेकिन आपको उसी जगह पर google.com लिख करके सर्च करना है यहां पर देखेंगे आपको वही सर्च बार  दिखेगा जो आपने गूगल में सर्च किया था अब आपको क्या करना है आप को सबसे नीचे जाना है सबसे नीचे उसके बाद आपको जाना है सबसे नीचे आप देखेंगे सेटिंग का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको एक छोटा सा पॉपअप दिखेगा जिसमें हिस्ट्री का ऑप्शन दिखेगा 

आपको उस पर क्लिक करना है जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने माय एक्टिविटी का एक विंडो ओपन हो जाएगा अब इसमें आपको अपनी हिस्ट्री को डिलीट करना है कैसे करना है हम आपको बता रहे हैं आपको जो माय एक्टिविटी के बगल में 3 लाइन का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसी आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको डिलीट एक्टिविटी बाय लिखा हुआ नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसी आप उस पर क्लिक करेंगे तो डिलीट सर्च एक्टिविटी का विंडो ओपन हो जाएगा 


अब आप इसमें देखेंगे कि आप कितना डिलीट करना चाहते हैं फर्स्ट है 1 घंटे में आपने जितना सर्च किया है उसे डिलीट करना चाहते हैं या दूसरा है लास्ट दिन मतलब एक दिन पहले का डिलीट करना चाहते हैं या ऑलवेज तीसरा है ऑलवेज मतलब हमेशा पूरा जितना हिस्ट्री आपको सबको एक बार में ही डिलीट करना चाहते हैं  और चौथा भी है कस्टम रेंज इसमें रेंज भी सेट कर सकते हैं कि आपको कितना डिलीट करना है 1 महीने का 2 महीने का 6 महीने का 15 दिन का 20 दिन का जो भी आप एक कस्टम रेंज मतलब की एक अपने हिसाब से समय सेट कर सकते हैं कि आपको  कितना डिलीट करना है

इसे भी जाने --

Jio 5g phone / jio 5g launch date in india

 तो आगे सब को डिलीट करना तो तीसरे वाले ऑलवेज पर क्लिक करना है जैसी आप इसपर क्लिक  करेंगे आप  डिलीट का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना उसके बाद आप देखेंगे डीलेशन कंप्लीट का ऑप्शन आ जाएगा उसके बाद आपको ओके कर देना उसके बाद आप देखेंगे कि आपकी फोन की गूगल की क्रोम ब्राउजर की सारी हिस्ट्री डिलीट हो जाएंगी एक ही बार में तो दोस्तों इसी तरीके से आप किस तरीके से एक बार में पूरी सर्च हिस्ट्री ब्राउजर हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं


2.   आपको सबसे पहले अपनी क्रोम  ब्राउज़र में आना है क्रोम ब्राउजर में आने के बाद आप ऊपर तीन लाइन का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करने जैसी आप इस पर क्लिक करेंगे आप देखेंगे यहां पर हिस्ट्री का ऑप्शन आपको दिखेगा आपको हिस्ट्री पर क्लिक करना है जैसे आप हिस्ट्री पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने क्लियर ब्राउजर डाटा का एक ऊपर ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करने जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आप  देखेंगे लास्ट घंटे का ऑप्शनल दिखेगा जो दाहिने   तरफ होगा आपको इस पर क्लिक करना है   आप इसको क्लिक करेंगे तो इसमें 1 घंटे का हिस्ट्री  डिलीट कर सकते हैं या 1 दिन का हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं या हमेशा का हिस्ट्री डिलीट कर सकते जो मैंने ऊपर बताया है  प्रोसेस यहां पर भी है आपके यहां से भी ऐसे ही करके ऑलवेज करके आप डिलीट कर सकते हैं

दोस्तों आपको हमारे पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बता सकते हैं इससे हमें मोटिवेशन मिलती है जवाब कमेंट करते हैं तो उसे कमेंट करना ना बोलो थैंक यू


Wednesday, 18 November 2020

Jio 5g phone / jio 5g launch date in india

  
Jio 5g phone / jio 5g launch date in india

Jio 5g phone kya hai


हम आपको बता दें की अब धीरे-धीरे काफी चर्चा में आ रहा है जिओ का फोन जोकि Jio 5G phone है कुछ समय से जिओ के ओनर ने जिओ 5G फोन लॉन्च करने के बारे में जानकारी बताइए अभी कब लॉन्च होगा और कब फोन बुक होगा इसके बारे में लोगों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है आइए जानते हैं इस फोन के बारे में और भी जानकारी


Jio 5g phone

jio 5g phone जो रिलांस कम्पनी के द्वारालांच किया जाने वाला 5g phone है कुछ समय पहले jio 4g का phone लांच हुआ था जो काफी लोगो ने बहुत पसंद किया था अब jio अपने technolgy को 5g में update करना चाहता है इस लिए jio का 5g phone launch होने वाला है 

दोस्तों जियो 5G फोन लॉन्च करने के बारे में काफी दिनों से लग गया है लेकिन हम आपको बता दें कि अभी भी इसमें लांच होने में कुछ समय लग सकता है कितना समय लग सकता है इसका कोई अंदाजा नहीं है क्योंकि कंपनी ने इस फोन का सक्सेसफुल रॉयल भी कर लिया है इसलिए हम आपको बता दें कि ज्यादा नहीं इंतजार करना पड़ेगा जो भी इंतजार करना पड़ेगा कम ही इंतजार करना पड़ेगा


जिओ 5G का ट्रायल कंपनी ने बहुत ही अच्छे से कर लिया है  कंपनी ने जिओ 5G फोन को 1GBPS की स्पीड भी टेस्ट पास कर ली है और अब कंपनी इस 5G फोन को अपने कस्टमर तक जल्द ही पहुंचाना चाहती है ताकि आप भी अपने मोबाइल फोन पर जिओ 5G के साथ 1gbps की हाई स्पीड पा सकें


Jio and Quolcomm

अमेरिका की जानी मानी कंपनी जो मोबाइल फोंस की प्रोसेसर बनाती है उस कंपनी के साथ मिलकर जियो अपने 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिओ क्वालकॉम के साथ मिलकर अपने जिओ 5G के प्रोजेक्ट पर एकदम काम कर रही है क्वालकॉम ने जिओ को अपनी टेक्नोलॉजी दी और जिओ के साथ सफल परीक्षण भी किया और इसमें 1gbps की स्पीड भी प्राप्त कर ली जो बहुत बड़ी कामयाबी है जिओ के लिए


1gbps की स्पीड का मतलब तो आप जानते ही होंगे मतलब कि आपको अगर 1GB की कोई मूवी डाउनलोड करनी होगी तो आप उससे 15 से 50 सेकेंड के अंदर उसे डाउनलोड कर सकेंगे बिलकुल आसानी से दोस्तों 1gbps की स्पीड का मतलब होता बहुत ही फास्ट टेक्नोलॉजी जो अब हमें जिओ 5G फोन में देखने को मिलेगी


यह टेक्नोलॉजी जिओनी टेलकॉम के साथ मिलकर के यूएस में इसका परीक्षण किया है और अपना 5G रैम यानी रेडियो एक्सेस नेटवर्क भी तैयार किया है जो अल्ट्रा हाई स्पीड देने का काम करेगा और साथ में क्वालकॉम भी इसको फुल सपोर्ट कर रहा है


Jio 5g in India

दोस्तों जियो ने कुछ दिन पहले यह अनाउंस किया था कि हम जिओ 5G टेक्नोलॉजी लाएंगे जोकि फुली मेड इन इंडिया रहेगा ताकि इंडिया से दूसरे देशों में भी मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी पहुंचाया भी जा सके इसलिए जिओ इसमें अपना पूरा एफर्ट लगा रहा है जिओ 5G टेक्नोलॉजी के साथ बात करें जिओ की तो जिओ मेड इन इंडिया 5G प्रोडक्ट को पूरे विश्व में लांच करना चाहता है


Jio 5g launch date in india

बात करें जिओ 5G लॉन्च डेट की तो दोस्तों इसमें अभी कुछ कहा नहीं जाता क्योंकि अभी जिओ 5G का ट्रायल यूएस में हुआ है अभी इसका ट्रायल इंडिया में किया जाएगा फिर उसके बाद में इसकी लांच डेट अनाउंस की जाएगी फिर उसके बाद भी कंपनियां नेटवर्क डिवेलप करेंगे फिर  इंडिया में 5G लॉन्च डेट हो सकता है लेकिन इसमें भी कम से कम 1 या 2 साल का समय लग सकता है दोस्तों 5G के लिए आपको काफी इंतजार करना पड़ेगा


Jio 5g price in India

दोस्तों रिलायंस जिओ बहुत ही सस्ते 5G स्मार्टफोन ला रहा है जिसकी कीमत 2500  से 3000 तक हो सकती है दोस्तों कंपनी के कहने के अनुसार इसकी प्राइस बस 3000 के आसपास ही होगी ना इसका एग्जैक्ट प्राइस कितना है इसका हम अभी क्लियर नहीं बता सकते हैं लेकिन इतनी सस्ते फोन इस प्राइस में वह भी 5G टेक्नोलॉजी तो दोस्तों बहुत ही सस्ता है मेरे ख्याल से यह फोनजिओनी अपनी 5G फोन को इतना सस्ता क्यों किया क्योंकि सस्ता होने के नाते काफी लोग जिओ फोन यूज करेंगे इसीलिए जियो के 5G फोन को ₹5000 से कम में लांच किया जाएगा इंडिया में


दोस्तों आपको हमरा यह पोस्ट Jio 5g phone / jio 5g launch date in india कैसा लगा आप हमें  छोटा सा कमेंट करके बता सकते है इससे हमें सपोर्ट मिलता तो दोस्तों कमेन्ट करा न भूले THANK YOU

Monday, 16 November 2020

internet calling kaise karen? free internet call karne ke liye top 5 website

 हेल्लो दोस्तों आज के पोस्ट में हम जानेंगे Internet calling Kaise Karen? free internet call Karne ke liye top 5 websites. Perfect Hindi के इस आर्टिकल में आपका बहुत - बहुत स्वागत है आज के पोस्ट में हम आपको internet से कॉल करने के बारे मे पूरी जानकारी बताएँगे की आप  कैसे call कर पाएंगे top 5 website के द्वारा free में आइये जानते है 



internet calling kaise karen? free internet call karne ke liye top 5 website


Internet call kya hai


internet call दो तरीके से किया जाता है 


1.  किसी भी application के माध्यम से call किया जाता है जैसे की - whatsapp ,imo ,sky ,messenger आदि बहुत सरे app के माध्यम से call किया जाता है 

2 . किसी website के माध्यम से भी आप call कर सकते है 

आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे की website के माध्यम से कैसे call कैसे कर सकते है website से call करने पर आपको किसी application को downlode नहीं करना पड़ता है आप अपने फ़ोन के ब्राउज़र के माध्यम से call कल रकते है जब भी आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से किसी को call करोगे तो आपका numbar उस व्यक्ति के पास नहीं जायेगा  क्योंकि जब भी आप किसी को call करोगे तो हर बार अलग नंबर उस व्यक्ति के पास जायेगा किसी किसी website में ऐसा ही होता  है किसी किसी website से call करने पर एक ही नंबर जाता है जबतक नंबर  बदला न जाये या जबतक आप उस पेज को refresh नहीं करेंगे आइए जानते है  उन website के बारे में 

इसे भी पढ़े -

google drive kya hai google drive kaise kam karta hai?

 

How to create new paypal account पेपाल अकाउंट कैसे बना सकते हैं

नंबर 5

 पांचवें नंबर पर हमारा जो वेबसाइट है इस वेबसाइट का नाम है zlookup.com आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना है और जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने जो इंटरफ़ेस आएगा आप उसको थोडा सा स्क्रोल  करेंगे  फिर उसके बाद में आपके सामने ऑप्शन आएगा जिसमें आपको एक फोन का ऑप्शन का लुक आएगा जिसमें आप सबसे पहले अपना कंट्री सेलेक्ट करेंगे उसके बाद मैं अपना नंबर डाल करेंगे इसके बाद में कॉल कर सकते हैं आप इस तरीके से आप फ्री में कॉल कर सकते हैं किसी भी नंबर पर

नंबर 4

दोस्तों हमारे इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जो वेबसाइट है उस वेबसाइट का नाम है sipnet.netजी हां दोस्तों हमारे चौथे नंबर पर इस वेबसाइट का नाम है आपको अपने फ़ोन में किसी भी  ब्राउज़र को ओपन करना है उसके बाद में बस सीधा आपको नीचे स्क्रॉल करना फिर आप देखेंगे जैसे  आपके फोन में डायल पैड का ऑप्शन आता है  उसी तरह नंबर डायल का  ऑप्शन आएगा सबसे  पहले आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी है उसके बाद  अपना जो नंबर है उस नंबर को डाल कर और आपको कल वाले बटन पर क्लिक करना उसके बाद आपको फोन तुरंत जाने लगेगा जिस नंबर को अपने डायल किया होगा 

नंबर 3

तो दोस्तों हमारे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जो  वेबसाइट है उस website  का नाम है  poptox.com जी हां दोस्तों आपको अपने क्रोम ब्राउजर में बस लिखना है poptox.com उसके बाद में आपके सामने या वेबसाइट खुल जाएगा इसके बाद आप नीचे स्क्रॉल करेंगे फिर उसके बाद में इस वेबसाइट में जिस तरह पिछले वाले website  मैंने बताया कि एक फोन का आप्सन आ जाएगा उस में नंबर डायल करे सेम उसी तरह इसमें भी आपको सबसे पहले अपना कंट्री सेलेक्ट करना है फिर  अपना नंबर डाल कर के उसके बाद में आप सिंपल तरीके से कॉल कर सकते हैं बस और कुछ नहीं करना है 

इसे भी पढ़े -

Facbook video downlode फेसबुक के वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

नंबर 2

तो दूसरे नंबर पर हमारे इस पोस्ट में जो वेबसाइट है वह है call2friends.com जी हां दोस्तों हमारे इस पोस्ट में दूसरे नंबर पर यह वेबसाइट ऑफ इंटरनेट में जैसे ही सर्च करेंगे  आपके सामने call2friend.com का वेबसाइट खुल जाएगा उसके बाद में जिस तरह आपके फोन में डायल का ऑप्शन आता है   उसी तरह आपको इसwebsite  में भी डायल का ऑप्शन दिखेगा आप  पहले कंट्री सेलेक्ट करेंगे उसके बाद में नंबर को डायल करेंगे और नीचे call वाले बटन पर क्लिक करना उसके बाद आपका फोन जाने से पहले 30 सेकंड का वेट करना पड़ेगा इसके बाद आपका फोन जाने लगेगा

नंबर 1

 इंटरनेट कॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में आना है और वहां पर आपको सर्च करना है globfone.com जी हां आपको अपने फोन में यह लिख कर सर्च कर देना उसके बाद में आपके सामने पहला जो लिंक आएगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसी आपकी क्लिक करेंगे आपके सामने को interface आएगा उसको आप इस्क्रोल करेंगे तो आप देखेंगे आप को सेलेक्ट कंट्री का ऑप्शन दिखेगा अब सबसे पहले अपना कंट्री सेलेक्ट करना है उसके बाद में इंटर फोन नंबर का ऑप्शन रहेगा वहां पर आप अपना फोन नंबर डाल दीजिए अपना वहीं नम्बर जिसे आप कॉल करना चाहते उसका नंबर आप यहां पर डाल दीजिए इसके बाद में आपके पास एक कैप्चा का ऑप्शन आएगा अगर आएगा तो ठीक है नहीं तो कोई बात नहीं सीधे आप इसके नीचे कॉल वाले बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका कॉल उस नंबर पर जाने लगेगा जो ऊपर आपने डायल किया है

 

इंटरनेट से कॉल करने के कुछ लिमिट भी होती है किसी किसी वेबसाइट पर आपको कुछ लिमिट भी मिलेंगे जिसमें 5 मिनट या 10 मिनट किसी किसी वेबसाइट में आप 20 मिनट तक भी बात कर सकते हैं यह आपको website में जब जाएंगे तो वहां पर आपको देखने को मिलेगा किस वेबसाइट में कितना बात करने को मिलता है क्योंकि इनकी पॉलिसी हमेशा चेंज होती रहती है कभी-कभी तो किसी वेबसाइट में बहुत ही कम मिनट मिलता है लेकिन मिलता है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट internet calling kaise karen? free internet call karne ke liye top 5 websiteका पोस्ट कैसा लगा आप हमें comment  करके बता सकते है





AI Kya Hai? Artificial Intelligence Explained for students | AI क्या है? बच्चों के लिए AI समझें

 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  - दुनिया का भविष्य हैलो, दोस्तों! आज हम एक बहुत ही रोमांचक विषय के बारे में बात करने वाले हैं – आर्टिफिशियल इंटेलिज...