हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम देखेंगे Delete all searches गूगल की क्रोम ब्राउजर की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें आज की पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं तो आप पोस्ट को पढ़ते रहे आपको पूरी तरीके से पता चल जाएगा कि आप कैसे डिलीट कर सकते हैं आइए जानते हैं
Google searches history
दोस्त जब हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो उसका रिजल्ट आ जाता है फिर उस देरी के बाद फिर हम कुछ दूसरा सर्च करते हैं तो हम जहां पर लिखते हैं उसके नीचे हमारा पिछड़ा सर्चस सब दिखाता है कि हमने पहले क्या सर्च किया था वह हिस्ट्री रहती है इस हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए और आप इसे किस तरह कैसे डिलीट कर सकते हैं इसको डिलीट करने के लिए आपको जो आपने पहले सर्च किया था उस पर आप क्लिक होल्ड करके रखें उसके बाद में आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगा फिर आप डिलीट पर क्लिक करके हिस्ट्री पर आप डिलीट कर सकते हैं
यह तो हो गया एक-एक करके डिलीट करने का प्रोसेस हम आगे जानेंगे कि आपको एक बार में सभी सर्च हिस्ट्री को सेलेक्ट करके डिलीट करना हो तो इसके लिए क्या करना होगा आइए जानते हैं
इसे भी जाने --
Jio 5g phone / jio 5g launch date in india
Facbook video downlode फेसबुक के वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं
Clear all searches history
1. सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में आ जाना है क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और उसमें आप देखेंगे गूगल का सर्च बार दिखेगा लेकिन आपको उसी जगह पर google.com लिख करके सर्च करना है यहां पर देखेंगे आपको वही सर्च बार दिखेगा जो आपने गूगल में सर्च किया था अब आपको क्या करना है आप को सबसे नीचे जाना है सबसे नीचे उसके बाद आपको जाना है सबसे नीचे आप देखेंगे सेटिंग का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको एक छोटा सा पॉपअप दिखेगा जिसमें हिस्ट्री का ऑप्शन दिखेगा
आपको उस पर क्लिक करना है जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने माय एक्टिविटी का एक विंडो ओपन हो जाएगा अब इसमें आपको अपनी हिस्ट्री को डिलीट करना है कैसे करना है हम आपको बता रहे हैं आपको जो माय एक्टिविटी के बगल में 3 लाइन का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसी आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको डिलीट एक्टिविटी बाय लिखा हुआ नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसी आप उस पर क्लिक करेंगे तो डिलीट सर्च एक्टिविटी का विंडो ओपन हो जाएगा
अब आप इसमें देखेंगे कि आप कितना डिलीट करना चाहते हैं फर्स्ट है 1 घंटे में आपने जितना सर्च किया है उसे डिलीट करना चाहते हैं या दूसरा है लास्ट दिन मतलब एक दिन पहले का डिलीट करना चाहते हैं या ऑलवेज तीसरा है ऑलवेज मतलब हमेशा पूरा जितना हिस्ट्री आपको सबको एक बार में ही डिलीट करना चाहते हैं और चौथा भी है कस्टम रेंज इसमें रेंज भी सेट कर सकते हैं कि आपको कितना डिलीट करना है 1 महीने का 2 महीने का 6 महीने का 15 दिन का 20 दिन का जो भी आप एक कस्टम रेंज मतलब की एक अपने हिसाब से समय सेट कर सकते हैं कि आपको कितना डिलीट करना है
इसे भी जाने --
Jio 5g phone / jio 5g launch date in india
तो आगे सब को डिलीट करना तो तीसरे वाले ऑलवेज पर क्लिक करना है जैसी आप इसपर क्लिक करेंगे आप डिलीट का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना उसके बाद आप देखेंगे डीलेशन कंप्लीट का ऑप्शन आ जाएगा उसके बाद आपको ओके कर देना उसके बाद आप देखेंगे कि आपकी फोन की गूगल की क्रोम ब्राउजर की सारी हिस्ट्री डिलीट हो जाएंगी एक ही बार में तो दोस्तों इसी तरीके से आप किस तरीके से एक बार में पूरी सर्च हिस्ट्री ब्राउजर हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं
2. आपको सबसे पहले अपनी क्रोम ब्राउज़र में आना है क्रोम ब्राउजर में आने के बाद आप ऊपर तीन लाइन का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करने जैसी आप इस पर क्लिक करेंगे आप देखेंगे यहां पर हिस्ट्री का ऑप्शन आपको दिखेगा आपको हिस्ट्री पर क्लिक करना है जैसे आप हिस्ट्री पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने क्लियर ब्राउजर डाटा का एक ऊपर ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करने जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आप देखेंगे लास्ट घंटे का ऑप्शनल दिखेगा जो दाहिने तरफ होगा आपको इस पर क्लिक करना है आप इसको क्लिक करेंगे तो इसमें 1 घंटे का हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं या 1 दिन का हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं या हमेशा का हिस्ट्री डिलीट कर सकते जो मैंने ऊपर बताया है प्रोसेस यहां पर भी है आपके यहां से भी ऐसे ही करके ऑलवेज करके आप डिलीट कर सकते हैं
दोस्तों आपको हमारे पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बता सकते हैं इससे हमें मोटिवेशन मिलती है जवाब कमेंट करते हैं तो उसे कमेंट करना ना बोलो थैंक यू