ad3

Saturday, 19 December 2020

Android kya hai ?और यह कैसे काम करता है ?

 हेलो दोस्तों मेरा नाम प्रेम है परफेक्ट ज्ञान की इस आर्टिकल मेंआपका बहुत-बहुत स्वागत हैदोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा एंड्राइड क्या है यह कैसे यह कैसे काम करता हैतो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में

Android kya hai

Android kya hai ?और यह कैसे काम करता है ?




आपने देखा होगा ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन होता तो है लेकिन ज्यादातर फोन एंड्राइड का होता है और यह किस लिए होता है क्योंकि android- एक ऐसा आप रेटिंग सिस्टम है जो बहुत कम दाम मैं अच्छा और काफी बेहतर फोन देता है


Android iOS दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है क्या आप लोगों में से किसी को यह पता है की एंड्राइड क्या है और यह कैसे काम करता है जी नहीं तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे


  • जब भी आप से कोई एंड्राइड कहता होगा तो आपका ध्यान सीधे अपने स्मार्टफोन पर जाता होगा                                                                                                                                 
  • एंड्राइड एक ऐसा सिस्टम है जो इसे साधारण फोन से एक स्मार्टफोन बना देती है


  • Android 1 operating system है जो कि लिनक्स कर्नल के ऊपर आधारित है जिसे गूगल द्वारा डेवलप किया गया है
  • लिनक्स एक ओपन सोर्स और फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें बहुत सारे मॉडिफिकेशन और फंक्शन को मिला करके तैयार किया गया है
  • लिनक्स और उसका इस्तेमाल सरवर और कंप्यूटर्स में होता है इसलिए एंड्राइड को खासतौर पर टच स्क्रीन वाले फोन और टेबलेट के लिए बनाया गया है ताकि एक फंक्शन और अप्लीकेशन जो हम अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करते हैं उसे अपने फोन और टेबलेट में भी इस्तेमाल कर सकें इसीलिए एंड्राइड बनाया गया

एंड्राइड का इतिहास History of Android 

एंड्राइड की शुरुआत सन 2003 में आईएसओ के निर्माता anti Robin मैं की थी 2005 में गूगल ने एंड्राइड को खरीद लिया था और एंटी रोबिन को ही एंड्रॉयड का हेड बना दिया गया था


गूगल को एंड्रॉयड एक नई और दिलचस्प स्क्रिप्ट लगी
जिसकी मदद से वह एक पावरफुल वर्जन बना सकता है


इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं 99.9% warking method

Kisi number ka full address Kaise nikale aur location

Android को ऑफीशियली 2007 में लांच किया गया और साथ ही एंड्रॉयड ओएस की घोषणा भी की गई थी


साल 2008 में एचटीसी ड्रीम को मार्केट में लॉन्च किया गया था जो एंड्रॉयड और उस पर चलने वाला पहला फोन था इसके बाद दोस्त एंड्रॉयड के काफी सारे वर्जन लांच किए गए जिससे एंड्राइड को युवाओं द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला

एंड्रॉयड के पॉपुलर होने के बाद सन 2013 में इंटर रूबी ने गूगल को अपने  किसी प्रोडक्ट के लिए छोड़ दिया था

गूगल से उनके जाने के बाद सुंदर पिचाई को एंड्राइड का हेड नियुक्त किया गया सुंदर पिचाई के नेतृत्व में एंड्रॉयड आज सफलता के शिखर पर बढ़ता चला जा रहा है

एंड्राइड के फीचर के बारे में बात करें तो android-1 बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित हुआ है


तो इसकी पहली जानकारी है यूजर इंटरफेस एंड्राइड बहुत ही सुंदर और बहुत ही इंटरएक्टिव इंटरफेस प्रदान करता है इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसी कोई भी इंसान जो पहली बार स्मार्ट फोन इस्तेमाल कर रहा है वह भी इसे बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकता है


Multiple language support

एंड्राइड मल्टीपल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है जैसे की हिंदी, इंग्लिश, मराठी ,गुजराती आदि सारे लैंग्वेज को सपोर्ट करता है

Multitasking

मल्टीटास्किंग इसका मतलब होता है कि आप एक साथ दूसरा काम भी कर सकते हैं जैसे कि मान लीजिए आप गूगल पर कुछ सर्च कर रहे हैं और बैकग्राउंड में आप म्यूजिक प्ले करके गाना भी सुन सकते हैं इसे कहते हैं मल्टीटास्किंग

कनेक्टिविटी जी हां दोस्तों हमारा अगला जो स्टेप है वह कनेक्टिविटी जैसे कि वाईफाई ब्लूटूथ हॉट स्पॉट सीडीएमए जीएसएम 3G 4G आदि कनेक्ट आसानी से किया जा सकता है

आप किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं

Android os मैं एक प्लेटफार्म होता है जिसका नाम होता है प्ले स्टोर यहां से आप कोई भी  एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसे आसानी से बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते हैं

andorid 1 ओपन सोर्स सिस्टम है इसका सोर्स कोई भी एप डेवलपर देख सकता है और अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव भी कर सकता है

इसे प्रोग्रामर और डेवलपर को एंड्राइड ऐप्स  बनाने में आसानी होती है जो किसी और को os में नहीं होती

यही कारण है कि बहुत सी कंपनियां एंड्राइड ओएस पर चलने वाली स्मार्टफोन और टेबलेट लांच कर रही हैं

दोस्तों गूगल द्वारा बनाए इस os को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है

Google Android os. को और भी बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है और इन अपडेट को इस्तेमाल करने के लिए आपको हर बार नया फोन लेने की आवश्यकता नहीं है बस आप इसे आसानी से डाउनलोड करके अपडेट कर सकते हैं

अपडेट करने से आप अपने फोन में बहुत सारे नए फीचर्स पा सकते हैं साथ ही साथ प्रत्येक अपडेट के बाद आपके फोन में इंटरनेट स्पीड और परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी होती है

 Android का वर्जन क्या होता हैं

गूगल ने एंड्रॉयड के अब तक 9 वर्जन लॉन्च किए हैं अपडेट में नहीं सुविधाएं और नई नई जानकारियां के लिए इसे समय-समय पर अपडेट करता रहता है

गूगल लगातार एंड्रॉयड ओएस पर काम कर रहा है और हर साल एक नया वर्जन लांच कर रहा है


How to hack WhatsApp in Hindi ( किसी दूसरे का व्हाट्सएप कैसे हैक करें ) 

Blog Se Paise Kaise Kamaye | ब्लॉग से पैसे कमाये


गूगल एंड्राइड की वर्जन का नाम मिठाईया गैजेट पर रखता है
जैसे,  cupcake, Donut, Eclair, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice cream Sandwich, jelly bean, Kitkat, Lollipop, Marshmallow, Nougat, Oreo, Pie .  अगर आप ध्यान से देखेंगे तो सभी नाम alphabetical order  में रखा जाता है

गूगल का लेटेस्ट वर्जन पाई है जिसे अगस्त 2018 में लांच किया गया था अभी यह कुछ चुनिंदा डिवाइस में लांच किया गया है

पाई में बहुत सी एक्साइटिड फीचर हैं जो इसे बेहतर बनाते हैं इस समय सभी डिवाइसों में पाई का वर्जन अपडेट होकर आ रहा है

गूगल का और भी एक वर्जन है जिसका नाम है एंड्रॉयड p जिसमें और भी खास फीचर है जिसकी सिक्योरिटी काफी बेहतर है

शुरुआत में एंड्रॉयड इतना विकसित नहीं था जितना कि आज है समय के साथ-साथ इसमें विकास होता गया और हर बार नए नए फीचर इसमें जुड़ते गए आज के समय में एंड्राइड हर वह काम कर सकता है जो एक कंप्यूटर कर सकता है

एंड्राइड को सिर्फ पहले मोबाइल के लिए ही लांच किया गया था लेकिन जैसे-जैसे इसका मार्केट बढ़ने लगा वैसे वैसे इसे और भी डिवाइस इस में लांच किया गया जैसे टीवी में भी एंड्रॉयड स्मार्ट वॉच में भी एंड्राइड ऑटो डिवाइस इसमें भी एंड्रॉयड दोस्तों आशा करता हूं इस आर्टिकल में मैंने जो आपको बताया है एंड्राइड से जुड़ी सारी बातें आपकी समझ में आई होंगी आपको अच्छा लगा होगा एंड्राइड के बारे में जानके दोस्तों आप हमें कमेंट में बता सकते हैं आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और यदि आप इस जानकारी किसी और को शेयर करना चाहते तो आप अपने फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर करें ।आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद


No comments:

Post a Comment

AI Kya Hai? Artificial Intelligence Explained for students | AI क्या है? बच्चों के लिए AI समझें

 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  - दुनिया का भविष्य हैलो, दोस्तों! आज हम एक बहुत ही रोमांचक विषय के बारे में बात करने वाले हैं – आर्टिफिशियल इंटेलिज...