ad3

Sunday, 3 January 2021

IMEI se mobile kaise pata kare

 

IMEI se mobile kaise pata kare

IMEI se mobile kaise pata kare

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कि यदि हमारा फोन चोरी हो जाए तो imei number se mobile kaise pata kare इसी के बारे में आज की पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले हैं ऐसा होता है कि हमारा फोन कभी हम कहीं जाते हैं किसी जगह पर  घूमने तो हमारा फोन चोरी हो जाता है या मान लीजिए हमारा फोन कहीं गिर जाता है या हम किसी ऑटो में या बस में बैठ जाते हैं और अपना फोन वहीं पर भूल जाता है तो इस चक्कर में हम अपने फोन को एम आई नंबर से पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़िए आपको पूरा पता चल जाएगा इसका क्या प्रोसेस है कैसे कैसे करना है

IMEI number kya hai

दोस्तो सबसे पहले मैं आपको एक बात बता दूं कि imei number  हर एक एंड्राइड फोन का अलग अलग होता है इसलिए imei number  से किसी भी मोबाइल को पता किया जा सकता है किहमारे फोन का लोकेशन कहां है किस जगह पर है लाइव लोकेशन भी पता चल जाता है एम आई नंबर के द्वारा और हम अपने फोन को इससे ब्लॉक भी करवा सकते हैं ट्रैक भी कर सकते हैं  आईएमइआई नंबर 15 अक्षरों का होता है यह आपके फोन के बैटरी की नीचे रहता है या आपके फोन के बैक कवर पर भी रहता है आप इसे आसानी से अपने मोबाइल में एक कोड है *#06# डायल करके भी आप अपने फोन का imei number  जान सकते हैं

Mobile chori ho jaye to kya kare

दोस्ती यदि आपका फोन चोरी हो जाता है तो इस केस में आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाने पड़ती है इसके लिए आपके मोबाइल फोन का बिल होना आपके पास जरूरी है जो आपने मोबाइल फोन खरीदा था जो उस समय आपको एक मोबाइल का बिल मिलता है उसे लेकर के जाना अनिवार्य है और फिर आप वहां पर जाकर रिपोर्ट अपना लिख पाएंगे

Mobile number se facebook id kaise pata kare

 फिर उसके बाद आप वहां पर अपने imei number  को ऑनलाइन भी करवा सकते हैं पुलिस के द्वारा ताकि जिसने भी आपका फोन चुराया है वह व्यक्ति जब कभी भी आपके फोन में कोई sim लगाएगा तो ऑटोमेटिक पुलिस वालों को एक नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा सबसे पहले आपको यह काम करना है

 अगर नहीं मिल रहा है आपका फोन तो आप अपने ईएमआई नंबर को ब्लॉक भी करवा सकते हैं ब्लॉक करवाने के बाद आपका फोन फिर उसमें कोई भी सिम नहीं चलेगा मेरे ख्याल से आपको अपना फोन कि imei number  को ऑनलाइन करवा देना चाहिए 


Gmail id se mobile kaise dhunde

चोरी हुआ मोबाइल फोन खोजने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की ईमेल आईडी और पासवर्ड को याद रखना होगा इसके बाद आप किसी दूसरे फोन में अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड इंटर करके एक एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसका नाम है एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर या दूसरा नाम इसका है फाइंड माय डिवाइस गूगल प्ले स्टोर से जाकर की एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं या एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर डायरेक्टर क्रोम ब्राउजर में ओपन करके आप इसमें लॉगिन हो करके आसानी से अपने फोन की लोकेशन देख सकते हैं

Chori hua mobile kaise khojen

यदि आपके फोन में नेटवर्क आ रहा है तो आप उसका लोकेशन देख सकते हैं और जा कर के अपना फोन ले सकते हैं यदि आपके फोन में नेटवर्क भी नहीं आ रहा आपका फोन ऑफलाइन है वहां पर नेटवर्क नहीं मिल रहा है तो इस केस में आप अपने फोन को यहां से लॉक भी कर सकते हैं

Chori hua mobile kaise lock kare

इस एप्लीकेशन या इससे एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के द्वारा आप अपने फोन को लॉक भी कर सकते हैं आपका फोन लॉक हो जाएगा मान लीजिए नेटवर्क नहीं आ रहा है लेकिन अगर किसी व्यक्ति के हाथ में फोन चला गया है आपके फोन को फोटो वीडियो जो भी हो नंबर हो यूज कर सकता इसलिए आप अपने फोन को सबसे पहले lock कर दीजिए 

internet calling kaise karen? free internet call karne ke liye top 5 website


यदि नेटवर्क नहीं आ रहा है तो कभी-कभी हम अपने फोन को अपने घर में ही रख करके भूल जाते हैं तो दोस्तों ऐसे मे यदि आप अपना फोन को ring करवाना चाहते हैं तो आप अपने फोन को इस एप्लीकेशन के द्वारा रिंग भी करवा सकते हैं जो की बहुत ही आसानी से जिस तरह से आप lock कर सकते हैं लोकेशन पता कर सकते हैं सेम उसी तरह आप अपने फोन को रिंग भी करवा सकती हैं और यदि आप चाहते हैं कि आपका फोन अब नहीं मिलेगा तो ऐसे में अपने फोन को आप फॉर्मेट इरेज़ भी कर सकते हैं इसी एप्लीकेशन से तो दोस्तों यह सब करके आपको देख लेना चाहिए कि आपको क्या करना है 


आपको हमारा यह  imei number se mobile kaise pata kare पोस्ट कैसा लगा आप हमें छोटा सा कमेंट करके बता सकते है thangs

No comments:

Post a Comment

AI Kya Hai? Artificial Intelligence Explained for students | AI क्या है? बच्चों के लिए AI समझें

 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  - दुनिया का भविष्य हैलो, दोस्तों! आज हम एक बहुत ही रोमांचक विषय के बारे में बात करने वाले हैं – आर्टिफिशियल इंटेलिज...