ad3

Sunday, 3 January 2021

IMEI se mobile kaise pata kare

 

IMEI se mobile kaise pata kare

IMEI se mobile kaise pata kare

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कि यदि हमारा फोन चोरी हो जाए तो imei number se mobile kaise pata kare इसी के बारे में आज की पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले हैं ऐसा होता है कि हमारा फोन कभी हम कहीं जाते हैं किसी जगह पर  घूमने तो हमारा फोन चोरी हो जाता है या मान लीजिए हमारा फोन कहीं गिर जाता है या हम किसी ऑटो में या बस में बैठ जाते हैं और अपना फोन वहीं पर भूल जाता है तो इस चक्कर में हम अपने फोन को एम आई नंबर से पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़िए आपको पूरा पता चल जाएगा इसका क्या प्रोसेस है कैसे कैसे करना है

IMEI number kya hai

दोस्तो सबसे पहले मैं आपको एक बात बता दूं कि imei number  हर एक एंड्राइड फोन का अलग अलग होता है इसलिए imei number  से किसी भी मोबाइल को पता किया जा सकता है किहमारे फोन का लोकेशन कहां है किस जगह पर है लाइव लोकेशन भी पता चल जाता है एम आई नंबर के द्वारा और हम अपने फोन को इससे ब्लॉक भी करवा सकते हैं ट्रैक भी कर सकते हैं  आईएमइआई नंबर 15 अक्षरों का होता है यह आपके फोन के बैटरी की नीचे रहता है या आपके फोन के बैक कवर पर भी रहता है आप इसे आसानी से अपने मोबाइल में एक कोड है *#06# डायल करके भी आप अपने फोन का imei number  जान सकते हैं

Mobile chori ho jaye to kya kare

दोस्ती यदि आपका फोन चोरी हो जाता है तो इस केस में आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाने पड़ती है इसके लिए आपके मोबाइल फोन का बिल होना आपके पास जरूरी है जो आपने मोबाइल फोन खरीदा था जो उस समय आपको एक मोबाइल का बिल मिलता है उसे लेकर के जाना अनिवार्य है और फिर आप वहां पर जाकर रिपोर्ट अपना लिख पाएंगे

Mobile number se facebook id kaise pata kare

 फिर उसके बाद आप वहां पर अपने imei number  को ऑनलाइन भी करवा सकते हैं पुलिस के द्वारा ताकि जिसने भी आपका फोन चुराया है वह व्यक्ति जब कभी भी आपके फोन में कोई sim लगाएगा तो ऑटोमेटिक पुलिस वालों को एक नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा सबसे पहले आपको यह काम करना है

 अगर नहीं मिल रहा है आपका फोन तो आप अपने ईएमआई नंबर को ब्लॉक भी करवा सकते हैं ब्लॉक करवाने के बाद आपका फोन फिर उसमें कोई भी सिम नहीं चलेगा मेरे ख्याल से आपको अपना फोन कि imei number  को ऑनलाइन करवा देना चाहिए 


Gmail id se mobile kaise dhunde

चोरी हुआ मोबाइल फोन खोजने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की ईमेल आईडी और पासवर्ड को याद रखना होगा इसके बाद आप किसी दूसरे फोन में अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड इंटर करके एक एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसका नाम है एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर या दूसरा नाम इसका है फाइंड माय डिवाइस गूगल प्ले स्टोर से जाकर की एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं या एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर डायरेक्टर क्रोम ब्राउजर में ओपन करके आप इसमें लॉगिन हो करके आसानी से अपने फोन की लोकेशन देख सकते हैं

Chori hua mobile kaise khojen

यदि आपके फोन में नेटवर्क आ रहा है तो आप उसका लोकेशन देख सकते हैं और जा कर के अपना फोन ले सकते हैं यदि आपके फोन में नेटवर्क भी नहीं आ रहा आपका फोन ऑफलाइन है वहां पर नेटवर्क नहीं मिल रहा है तो इस केस में आप अपने फोन को यहां से लॉक भी कर सकते हैं

Chori hua mobile kaise lock kare

इस एप्लीकेशन या इससे एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के द्वारा आप अपने फोन को लॉक भी कर सकते हैं आपका फोन लॉक हो जाएगा मान लीजिए नेटवर्क नहीं आ रहा है लेकिन अगर किसी व्यक्ति के हाथ में फोन चला गया है आपके फोन को फोटो वीडियो जो भी हो नंबर हो यूज कर सकता इसलिए आप अपने फोन को सबसे पहले lock कर दीजिए 

internet calling kaise karen? free internet call karne ke liye top 5 website


यदि नेटवर्क नहीं आ रहा है तो कभी-कभी हम अपने फोन को अपने घर में ही रख करके भूल जाते हैं तो दोस्तों ऐसे मे यदि आप अपना फोन को ring करवाना चाहते हैं तो आप अपने फोन को इस एप्लीकेशन के द्वारा रिंग भी करवा सकते हैं जो की बहुत ही आसानी से जिस तरह से आप lock कर सकते हैं लोकेशन पता कर सकते हैं सेम उसी तरह आप अपने फोन को रिंग भी करवा सकती हैं और यदि आप चाहते हैं कि आपका फोन अब नहीं मिलेगा तो ऐसे में अपने फोन को आप फॉर्मेट इरेज़ भी कर सकते हैं इसी एप्लीकेशन से तो दोस्तों यह सब करके आपको देख लेना चाहिए कि आपको क्या करना है 


आपको हमारा यह  imei number se mobile kaise pata kare पोस्ट कैसा लगा आप हमें छोटा सा कमेंट करके बता सकते है thangs

Saturday, 2 January 2021

Whatsapp kholne ka tarika




Whatsapp kholne ka tarika



 Whatsapp kholne ka tarika 

आज किस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप अपने फोन में एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप कैसे ओपन कर सकते हैं व्हाट्सएप खोलने का तरीका आज हम आपको पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान तरीके से बताने वाले हैं कि आप कैसे व्हाट्सएप ओपन कर सके 


सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लेना है प्ले स्टोर से गूगल प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप लिख कर सर्च कर दीजिएगा उसके बाद में व्हाट्सएप मैसेंजर लिखकर पहला जो एप्लीकेशन दिखेगा आपको उसको क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना है


अब इंस्टॉल करने के बाद जैसे आप इंस्टॉल करेंगे तो आपके सामने एग्री एंड कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है


 फिर आप अब आपको जहां पर वेरीफाई फोन नंबर का  विंडो ओपन हो जाएगा तो इसमें आप अपना फोन नंबर इंटर कर लेना है यदि ऊपर कंट्री भी सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ रहा है तो आप इसमें अपना सबसे पहले अपना कंट्री चुन लेना 

इसके बाद में आपको अपना नंबर इंटर करना है फिर नंबर इंटर करने के बाद आप देखेंगे नीचे नेक्स्ट का एक ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है


 जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद में वेरीफाई नंबर का एक ऑप्शन आएगा और उसके बाद एडिट करने का ऑप्शन आएगा यदि आपका नंबर गलत हो गया है यह कथन किया गलत नंबर आपने डाल दिए तो आप एडिट कर एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके नंबर को दोबारा इंटर कर सकते हैं और यदि सही है तो ओके वाले ओके वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

internet calling kaise karen? free internet call karne ke liye top 5 website


 जैसे ही ओके करेंगे अब आपके नंबर पर थोड़ा सा वेट करना पड़ेगा उसके बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसके बाद में उस ओटीपी को आपको या इंटर करना उसके बाद में वेरीफाई कर देना है


 यदि आपके मोबाइल में यह सिम पहले से ही लगाया तो आपको डिस्टर्ब नहीं करना पड़ेगा यह ऑटो डिटेक्ट कर लेगा आपके ओटीपी के और वेरीफाई कर लेगा कोई उसके बाद में आप फिर उसके बाद आपको कंटिन्यू करने का ऑप्शन है फिर उसके बाद आप कर दीजिए


 जैसे आप लोग करेंगे फिर उसके बाद देखेंगे की allow  करने का ऑप्शन आएगा वो कर देना फिर आपको मीडिया एक्सेस करने का मौका आएगा फिर आपको इसे भी allow कर देना आपको दोनों को कर देना है 


इसके बाद में अब यहां पर आप देखेंगे बैकअप करने का एक ऑप्शन आएगा जिसमें लिखा रहेगा कि गूगल ड्राइव में आप अपने व्हाट्सएप को बैकअप कर सकते हैं इसके लिए आप हमें परमिशन दें तो यदि आप इसे करना चाहते हैं तो कर दीजिए नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं मेरे ख्याल से इस रहने दीजिए इसे बैकअप करने के लिए क्योंकि इसमें बैकअप करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी डर करना पड़ेगा उसके बाद में पासवर्ड एंटर करना पड़ेगा फिर आप फिर कभी भी अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड पर आपको बैकअप भी करना पड़ेगा हमेशा हर हफ्ते महीने में करना पड़ेगा जिस तरह से आप अपना बैकअप करेंगे तो आप एस्केप करके आगे बढ़ जाइए


इसके बाद में आपके सामने प्रोफाइल इन्फो का विंडो ओपन हो जाएगा अब आपको यहां पर आपका नाम पूछा जाएगा आप अपना यहां पर नाम डालेंगे उसके बाद में अब अपना फोटो भी यहां पर आपको ऐड करने का ऑप्शन आएगा तो पहले फोटो ऐड कर लेंगे फिर उसके बाद मैं अपना नाम एंटर कर लेंगे फिर लास्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

How to delete snapchat account 2021

अब दोस्तों आपके फोन में व्हाट्सएप चालू हो गया है अब आप देखेंगे व्हाट्सएप खोलने का तरीका यही था आपको पता चल गया है और अब आप देखेंगे आपके व्हाट्सएप में नीचे एक ऑप्शन दिखेगा कांटेक्ट का आपस में जैसे क्लिक करेंगे तो आप यहां से किसी का नंबर ढूंढ सकते हैं या अपना ग्रुप पर देखेंगे ग्रुप बनाने का एक ऑप्शन रहेगा ग्रुप भी बना सकते है  नया कांटेक्ट भी देख सकते हैं उसके बाद में आप यहां से सब कुछ कर सकते फिर आप अपना व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं

Friday, 1 January 2021

Mobile number se facebook id kaise pata kare

 
Mobile number se facebook id kaise pata kare


Mobile number se facebook id kaise pata kare


हेलो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि मोबाइल नंबर से आप फेसबुक आईडी कैसे पता कर सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से आज मैं आपको बताने वाला हूं पहले ऐसे होता था दोस्तों कि आप फेसबुक में जाकर के उसके बाद मोबाइल नंबर इंटर कर देते थे तो उससे उस व्यक्ति का फेसबुक आईडी पता चल जाता था कि हां इस नंबर से यह फेसबुक आईडी है लेकिन फेसबुक ने अभी अपडेट कर दिया है कि आप फेसबुक में मोबाइल नंबर से किसी की भी आईडी सर्च नहीं कर सकते यह बंद हो गया है ऐसे में दूसरा तरीका जो था वह यह तरीका था कि मैसेंजर में जाकर के सिंपल आप मोबाइल नंबर इंटर कर दें और उसके बाद में उस वक्त की प्रोफाइल पता चल जाती थी कि हां यह नंबर किस प्रोफाइल से इस नाम से फेसबुक पर आईडी बनी हुई है सब पता चल जाता था लेकिन इसको भी फेसबुक में अपडेट कर दिया और यह सिस्टम भी बंद कर दिया तो आप मोबाइल नंबर से किसी की भी आईडी आसानी से नहीं निकाल सकते लेकिन आज मैं इसके बारे में ही बताने वाला हूं कि आप कैसे निकाल सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से


Identify Facebook with mobile number मोबाइल नंबर को फेसबुक के साथ लिंक है 


दोस्तों आपको एक बात बता दें यदि आप जिस मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता करना चाहते हैं सबसे पहले यदि उस मोबाइल से फेसबुक आईडी बनी है तो आप पता कर सकते हैं नहीं तो यदि फेसबुक आईडी ईमेल से बनी हुई है तो आप नहीं पता कर सकते तो किसी किसी नंबर से फेसबुक आईडी होती है और किसी किसी नंबर से फेसबुक आईडी नहीं होती है तो जिस नंबर से होगी उस नंबर से तो वापस आने से पता कर सकते हैं जिस नंबर से नहीं होगी आपको नहीं मिलेगा आइए जानते हैं इसके बारे में


internet calling kaise karen? free internet call karne ke liye top 5 website


Facebook se number nikalne wala apps 


मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में एक अप्लीकेशन डाउनलोड करना है इस एप्लीकेशन को आप इस लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं click here इसके बाद में डाउनलोड करने के बाद इसे आप इंस्टॉल करने के बाद फिर  आप ओपन करेंगे

 

Mobile number se facebook id kaise pata kare 


सबसे पहले जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे यह सबसे पहले आपको आपका मोबाइल नंबर मांगेगा आईडेंटिफाई करने के लिए लॉग इन करने के लिए तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल नंबर से इस एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाए उसके लिए आपको जैसे मोबाइल नंबर डालें उसके बाद आप के फोन पर OTP आएगा फिर उसके बाद में आप लॉगिन हो जाएंगे तो आप इसमें आपकी फोन की कॉल डिटेल्स भी आपको दिखा जाएंगे तो  ऊपर आप देखेंगे इसमें नाम और नंबर सर्च करने का एक ऑप्शन दिखेगा तो आप उस पर क्लिक करेंगे तो जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर एंटर कर सकते हैं जिस भी मोबाइल नंबर का आपको फेसबुक आईडी चाहिए

How to delete snapchat account 2021

इस एप्लीकेशन में आप देख सकते हैं कि यदि आपका जिस नंबर को सर्च किया है आपने वह नंबर यदि आपका व्हाट्सएप उस नंबर पर भी चालू रहेगा तब भी आप यहां से आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए जैसे जब वह पर सर्च करेंगे तो आप नीचे आपके सामने नीचे ऑप्शन आ जाएंगे कांटेक्ट का व्हाट्सएप का मैसेज का काल का फेसबुक का बाइबर का 2,4,8 ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएंगे


 इसमें से आप क्लिक करके देख सकते हैं किस नंबर से व्हाट्सएप चालू है कि नहीं चालू है उसके बाद मैं फेसबुक पर क्लिक करके देख सकते इस नंबर से फेसबुक आईडी चालू है या नहीं चालू फेसबुक आईडी चालू होगी तो जैसे ही आप फेसबुक पर क्लिक करेंगे तो सबसे आप उस व्यक्ति के सीधा प्रोफाइल में आप पहुंच जाएंगे उसके बाद आप उसके नाम देख सकते उसका प्रोफाइल देख सकते हैं सब कुछ बहुत ही आसानी से देख सकते तो दोस्तों यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा प्लीकेशन आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके किसी भी मोबाइल नंबर का फेसबुक आईडी पता कर सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से तो आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारा पोस्ट Mobile number se facebook id kaise pata kare अच्छा लगा होगा यदिआप इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में सुझाव दे सकते हैं बता सकते हैं इसके बारे में

Purana facebook account kaise open kare

 

Purana facebook account kaise open kare

Purana facebook account kaise open kare


 Purana facebook account kaise open kare आज के इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं ऐसा होता है कि हम अपने नंबर से काफी फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं और जो हमारा पुराना फेसबुक अकाउंट होता है वह हमें पता नहीं चल पाता है नया नया बनाने के चक्कर में इस नाते हमें अपने फोन मेंपुराने वाले अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाते हैं तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको फेसबुक के पुराने अकाउंट को कैसे ओपन करते हैं  इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं  

सबसे पहले आपके  फोन में   फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करना है जैसे फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने जो इंटरफेस ओपन है इसमें फोन नंबर और ईमेल आईडी से लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा


 आप यहां पर लॉग इन करने से पहले आप देखेंगे उसी के नीचे ही एक ऑप्शन रहेगा फॉरगेट पासवर्ड का आपको इस पर क्लिक करना है

how to delete gmail account

 जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको आपके फोन में जितनी भी आईडी डली रहेंगे फेसबुक आईडी उन सब आईडी को यह दिखाएगा लेकिन आपको इनमें से किसी को नहीं टच करना है अब आपको जो आपको अपना पुराना अकाउंट चाहिए आपको उसका फोन नंबर या ईमेल आईडी आप यहां पर एंटर कीजिए


 उसके बाद आपको इंटर करने के बाद फिर आप  सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सर्च कर देंगे 


जैसे आप सर्च करेंगे तो आपके अकाउंट को कंफर्म योर अकाउंट का इसमें आपका प्रोफाइल दिखाएगा उसके बाद में s.m.s. द्वारा मैसेज द्वारा या ईमेल आईडी द्वारा कंफर्म करने का यह आपको ऑप्शन देगा यदि यह ईमेल आईडी फोन नंबर आपके पास है तो आप इसमें से जो भी आपके पास है आप उस पर क्लिक करके उसके बाद में कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे उसके बाद में आप अपने पुराने वाले फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं 

Delete all searches / Clear all searches history

आपको पासवर्ड नहीं पता है तो इस मामले में आप इसी ओटीपीसी में लॉगिन कर सकते हैं तो सबसे ऊपर आपको कंटिन्यू का जॉब्सन देख रहा है आप उस पर क्लिक कर देंगे तो जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसके बाद में वह ओटीपी इंटर करके आप आसानी से इसमें लॉगिन हो जाएंगे


जैसी आप इसमें कंटिन्यू करेंगे तो आपके सामने  पहला ऑप्शन उसके बाद दूसरा ऑप्शन रहेगा लॉग में आउट ऑफ अदर डिवाइस मतलब पहले वाले ऑप्शन का मतलब है कि मुझे लॉगइन होना है इसी डिवाइस में और दूसरे डिवाइस में दूसरे वाले का ऑप्शन कहने का मतलब है कि लोग में आउट ऑफ द डिवाइस बल्कि दूसरी डिवाइस में से यह अकाउंट लॉग आउट हो जाए और सिर्फ मेरी इसी मोबाइल पर लॉगिन रहे


 उसके बाद में आपको नीचे कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जैसे ही कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यह आपके सामने रिसेट योर पासवर्ड का एक विंडो ओपन होगा उसके बाद मैं आपको यहां पर अपना एक नया पासवर्ड बनाना है आप इसे skip भी कर सकते हैं लेकिन मेरे ख्याल से आपको यहां पर एक बढ़िया सब पासवर्ड आपको बना लेना चाहिए

Jio 5g phone / jio 5g launch date in india

 उसके बाद आने के बाद आप कंटिन्यू वाले अवसर पर क्लिक करेंगे  फिर आपका पासवर्ड बन जाएगा इस तरह से दोस्तों आप अपनी  पुराने फेसबुक अकाउंट को आसानी से पता कर सकते हैं 

Facebook account kaise khole / facebook kholne ka tarika

सबसे पहले आपको अपनी फोन में फेसबुक को ओपन करना है या अपने क्रोम ब्राउजर में facebook.com लिख कर के आप को ओपन करना उसके बाद जो पहले वेबसाइट आएगी उसको आप ओपन करेंगे


 उसके बाद ओपन करने के बाद यहां पर आपको क्रिएट न्यू अकाउंट का एक ऑप्शन मिलेगा आप यहां पर ईमेल आईडी और फोन नंबर से अपना फेसबुक अकाउंट खोल सकते हैं या बना सकते हैं तो फटाफट आप यहां पर अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी इंटर कर दीजिए


 उसके बाद में नेक्स्ट ऑप्शन फिर आपके मोबाइल नंबर पर या ईमेल पर एक कंफर्मेशन अकाउंट का ओटीपी आएगा आपको इस अकाउंट को वेरीफाई कर लेना कंफर्म कर लेना उसके बाद आपको यहां पर आपका एक यूजरनेम सेट करने को आएगा फिर आप यहां पर अपना यूजरनेम सेट कर लेंगे उसके बाद step2 में फिर अब आपको यहां पर पासवर्ड इंटर करने का एक ऑप्शन आएगा फिर आप पासवर्ड इंटर करेंगे उसके बाद में आप लॉगिन हो जाएंगे

दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट Purana facebook account kaise open kare कैसा लगा आप हमे कमेंट करके बताना ना भूले और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो भी आप कमेंट करके पूछ सकते है 


Sunday, 27 December 2020

how to delete gmail account

  

how to delete Gmail account

how to delete Gmail account

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग आसा करता हूँ की आप लोग अच्छे होंगे आज के पोस्ट में हम बात करेंगे की आप अपना जीमेल account कैसे डिलीट कर सकते है  ( how to delete Gmail account ) जब आपके एक नंबर से 2, 4 , जीमेल account हो जाता है  हम चाहते है की  हमारे एक नंबर से एक ही account रहे येसा तब होता  है  जब हम अपने phone को फार्मेट या रिसेट करते है और हम अपने phone की बैकअप नहीं लेते है तब हमें अपने सेम phone में new जीमेल account बनाना पड़ता है इस तरह से हमारे एक नंबर से जादा जीमेल account बन जाता है और हम चाहते है की हमारे एक नंबर से एक ही जीमेल रहे  इसलिए आप अपने और अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आज के पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि आप अपने जीमेल अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप  आइए आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे

how to delete gmail account step by step

  सबसे पहले आपको अपने फोन में अपना  gmail account  ओपन करना है मतलब gmail ओपन करना है यह हर किसी के फोन में होता है अगर आपकी फोन में नहीं है तो आप गूगल में सर्च कर सकते हैं जीमेल लिख करके उसके बाद जो पहला वेबसाइट आएगा आपको उस पर क्लिक करना है अब सीधे आ जाएंगे आप अपने जीमेल में अब आपने अपने फोन में जीमेल ओपन कर लिया


Gmail ओपन होने के बाद अब यहां पर यह आपके सामने कुछ इंटरफ़ेस आ जाएगा जिसमें आपको आपके Email को दिखाया जाएगा और वह पर आप सर्च मेल का ऑप्शन रहेगा उसके बाद में 3 लाइन का ऑप्शन रहेगा और अगर आपने अपने जीमेल में अपना फोटो लगाया है तो आपका फोटो रहेगी नहीं आपके नाम का पहला अक्षर आपको ऊपर देखने को मिल जाएगा इस तरह से आप समझ सकते कि आप अपने जीमेल में आ गए अब आपको तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है


अब आप जैसे तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शंस ओपन होगी इसमें आपको सबसे नीचे चले जाना है जहां पर लिखा रहेगा help & feedback   पर आपको क्लिक करना है


जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने सपोर्ट (support) का एक पेज ओपन हो जाएगा और आप देखेंगे कि आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे पॉपुलर आर्टिकल के नाम से तो इसमें से आप को तीसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना जिसमें लिखा रहेगा डिलीट योर गूगल अकाउंट (delete your google account) आपको डिलीट योर गूगल अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 


अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा तो आप तीसरे वाले स्टेप पर देखेंगे लिखा रहेगा डिलीट योर अकाउंट (delete your account) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 


 तो फिर आप इसमें फर्स्ट में लिखा रहेगा गो टू योर गूगल अकाउंट (go to google account) जिस पर एक लिंक ऐड रहेगा आपको इस पर क्लिक करना है


 जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके ब्राउज़र में खुल जाएगा तो आप इसमें आपका क्रोम ब्राउजर में खुल जाएगा हो सकता है अपने क्रोम ब्राउज़र में साइन न किया अपना अकाउंट तो साइन करने का भी ऑप्शन आएगा तो आपको साइन कर लेना है जो अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं उसे ही आप यहां पर शाइनिंग करेंगे ना कि जो आप डिलीट नहीं करना चाहते   है इस जगह पर अब आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर साइन इन हो जाएं

अब आप देखेंगे वेलकम और आपका नाम लिखकर आ जाएगा फिर आप अब आप साइन (sine in) हो गए और देखेंगे ऊपर में कुछ ऑप्शन दिख रहे होंगे आपको इसमें डाटा एंड पर्सनलाइजेशन (data & personalization) वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे


अब इस बीच में आप स्क्रोल करेंगे नीचे जाएंगे नीचे जाने के बाद आप देखे नहीं लिखा रहेगा डाउनलोड डिलीट और मेक ए प्लान फॉर योर डाटा (downlode,delete,or make a plan for your data )यहां पर इस जगह पर आप को आ जाना है और डिलीट योर डाटा यहां पर आप अपना जो भी डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं जो भी आपके जीमेल पर होगा जैसे कि कांटेक्ट आपका नंबर होंगे या फिर आपके फोटो होंगे और भी बहुत सी इंपॉर्टेंट ईमेल होंगी आप इसे यदि डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं फिर आप देखेंगे नीचे आते हैं तो नीचे अब देखेंगे डिलीट ए सर्विस और योर अकाउंट(delete a service or your account) तो आपको डिलीट करना है तो आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 


 जैसे ही आपके लिए करेंगे तो आपके सामने डिलीट ए सर्विस और योर अकाउंट का ऑप्शन खुल जाएगा तो अब आप गूगल के कुछ सर्विस को डिलीट करना चाहते हैं तो कुछ सर्विस को डिलीट कर सकते हैं जैसे के यूट्यूब जीमेल गूगल फोटो या और भी छोटे-छोटे मतलब जो भी होती हैं इन सब को यदि आप डिलीट करना चाहते हैं तो अगर किसी एक को डिलीट करना चाहते तो आप वहां से कर सकते हैं फिर आप पूरा ही आप को डिलीट करना है तो को थोड़ा सा स्क्रोल  करेंगे तो आप देखेंगे डिलीट योर गूगल अकाउंट(delete your google account) का ऑप्शन दिखेगा


 डिलीट योर अकाउंट (delete your account ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो फिर यहां पर अब आप को डिलीट करना है अपनी गूगल अकाउंट को इसलिए आपको यहां पर आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा कि कहीं कोई दूसरा तो नहीं है जो आपके जीमेल अकाउंट को डिलीट करना चाहता है इसलिए आपको यहां पर अपना पासवर्ड एंटर कर देना है पासवर्ड डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है

How to delete snapchat account 2021

अब आप देखेंगे जैसे नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने गूगल का फाइनली पेज ओपन हो जाएगा जिससे आप डिलीट कर सकते हैं आप इसकी प्राइस ईयर एंड पॉलिसी( privice & police )को भी डिलीट करने से पहले पढ़ सकते हैं कि क्या-क्या है फिर आप इसको डिलीट करें फिर आप देखेंगे नीचे आपको दो tik करने का ऑप्शन दिखेगा उसे भी आप पढ़ कर के tik कर लें और उसके बाद में डिलीट अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे


जैसे ही आप डिलीट अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो इंटरफेस आएगा डिलीट गूगल अकाउंट एंड ऑल इट्स नॉट हैव बीन डिलीटेड मतलब कि गूगल द्वारा आपकी सारी डाटा डिलीट कर दी गई है


How to remove Google account from computer अपने कंप्यूटर से जीमेल अकाउंट कैसे हटाए

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में ओपन हो जाना है आपको अपने अकाउंट को यदि साइन नहीं है तो साइन इन कर लेना है उसके बाद में आप देखेंगे आप अपने प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करेंगे


अब आप देखेंगे नीचे साइन आउट का ऑप्शन दिखेगा आपको साइन आउट हो जाना है और आपको न्यू tab ओपन कर लेना है

अब आप देखेंगे की आपके प्रोफाइल वाली जगह पर gmail  का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक करना जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे

अब आपको आपका जीमेल अकाउंट दिखेगा जो कि साइन आउट होगा अब हमें अपने जीमेल अकाउंट को रिमूव करना है तो आप देखेंगे नीचे तीसरा वाला ऑप्शन यदि आपने कोई और जीमेल नहीं लॉगइन किया तो उस आपका जीमेल अकाउंट दिखाया उसके बाद में use other account  दिखाएगा और तीसरा वाला ऑप्शन दिखेगा रिमूव एंड अकाउंट तो आपको रिमूव  वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

जैसी आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके अकाउंट के सामने लाल (-) का ऑप्शन आ जाएगा आपको ( -) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको कंफर्म कर देना है कि यस रिमूव फिर आपका अकाउंट हमेशा के लिए रिमूव हो जाएगा

अब आप अपनी गूगल अकाउंट के हिस्ट्री को ब्राउज़र को क्लियर करना चाहेंगे तो इसके लिए आपको थ्री डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसी आप इस पर क्लिक करेंगे फिर आपको आ जाना है सेटिंग में

सेटिंग में आने के बाद थोड़ा सा स्क्रोल नीचे करेंगे फिर आप देखेंगे क्लियर ब्राउजर डाटा आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना 

अब यहां पर आप देखेंगे कि आपको कुछ tik करने का ऑप्शन दिखेगा तो आपको इन ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद में जहां पर यह टाइम रेंज लिखा है आपको इसमें ऑल टाइम सेट करके और टाइम सेट कर देना है और उसके बाद में अब आप इसके बगल में थोड़ा सा राइट स्क्रोल  करेंगे तो आप एडवांस में आ जाएंगे

How to use Netflix in hindi / Netflix plans

 एडवांस में आने के बाद आपको कुछ ऑप्शन देखेंगे तो आपको इन सब ऑप्शन पर क्लिक कर देना है 2 तो पहले से tik रहेंगे फिर आप इन सब को क्लिक करके क्लियर ऑल डाटा  कर देना है जैसे आप क्लिक करेंगे आपका ब्राउज़र डाटा यहां से सब डिलीट हो जाएगा

 अब आप ऊपर देखेंगे screen  के ऊपर आपके प्रोफाइल का आइकन दिखेगा अब इसे कैसे डिलीट करना तो आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसे प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे तो  आपको जो आपके प्रोफाइल का पहला अक्षर रहेगा तो आपको इस पर क्लिक करना है आप देखेंगे इसमें 3dot का एक ऑप्शन दिखेगा आपको स्त्री डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आप देखेंगे आपका जीमेल अकाउंट दिखेगा और रिमूव दिस पर्सन का ऑप्शन दिखेगा आपको रिमूव करना है तो रिमूव दिस पर्सन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसी आप इस पर क्लिक करेंगे तो फिर आप से कंफर्म या फिर करेगा फिर उसके बाद में आपको फिर रिमूव दिस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद में आपका प्रोफाइल का आइकन भी यहां से हट जाएगा इस  तरीके से आप अपने कंप्यूटर में से गूगल अकाउंट को हटा सकते हैं

How to delete a gmail account on iphone

आप अपने आईफोन(iphone)  में जीमेल अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं या कुछ समय के लिए डिलीट करना चाहते हैं पहले हम कुछ समय के लिए डिलीट करने वाले ऑप्शन पर बात करेंगे इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है

इसके बाद में आपको पासवर्ड एंड अकाउंट (password & account) वाले ऑप्शन पर पर क्लिक करना है

अब आपको जीमेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना

अब आप देखेंगे नीचे आप को डिलीट अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा यहां से आप क्लिक करके इसे डिलीट कर सकते हैं गूगल अकाउंट को अपने फोन से हटाने का परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए दूसरा ऑप्शन है आइए जान लेते हैं दूसरा वाला ऑप्शन

How to delete gmail account permanently on iphone

जीमेल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के लिए आपको अपने फोन के जीमेल में आ जाना है उसके बाद में आप देखेंगे आपका जीमेल लॉगिन होगा आपके गूगल अकाउंट से

अब आपको अपने प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना है

इसके बाद आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

अब आप आ जाएंगे गूगल अकाउंट वाले ऑप्शन में यहां पर आपको कुछ ऑप्शन देखेंगे जिसमें आपको डाटा एंड पर्सनलाइजेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको स्क्रोल नीचे करना है फिर आप देखेंगे डाउनलोड डिलीट और मेक ए प्लान फॉर योर डाटा ऑप्शन आपको दिखेगा आपको इसमें तीसरे वाले ऑप्शन पर डिलीट सर्विस और योर अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

अब आप देखेंगे डिलीट योर गूगल अकाउंट बीच में एक ऑप्शन दिखेगा डिलीट योर गूगल अकाउंट आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद में डायरेक्ट हो जाएगा आप  दूसरी स्क्रीन पर यहां पर आपको अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड एंटर करना है उसके बाद में नेक्स्ट कर देना है

फिर आप देखेंगे आपके फोन से गूगल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा आपका गूगल अकाउंट

How to delete gmail email

आप अपनी जीमेल से ईमेल को कैसे डिलीट कर सकते हैं आइए देखते हैं इसके बारे में

सबसे पहले आपको अपनी जीमेल में आ जाना है जैसे ही आप जीमेल ओपन करेंगे तो आपके सामने जो ईमेल्स दिखेंगी आप इनको डिलीट करेंगे तो यह दो तरीके से डिलीट हो सकता है पहले तो एक-एक करके डिलीट कर सकते हैं दूसरा एक बार में सब ईमेल को डिलीट कर सकते हैं तो आज हम दोनों तरीकों के बारे में बात करेंगे 


Jio 5g phone / jio 5g launch date in India


Kisi number ka full address Kaise nikale aur location

method -1

आप एक-एक करके डिलीट कर सकते हैं इसके लिए अपनी ई-मेल को ईमेल पर टाइप करके उसके बाद में आप राइट स्वीप करेंगे मतलब ईमेल पर टाइप करके राइट की तरफ खींच आएंगे तो आपका ईमेल डिलीट हो जाएगा एक इस तरह से आप एक एक करके एक डिलीट कर सकते हैं 2,4,5,6 डिलीट कर सकते हैं जितना आपकी मर्जी उतना डिलीट कर सकते हैं लेकिन इस तरह से आप  डिलीट कर सकते हैं आइए अब देखते हैं दूसरा वाला तरीका

method-2

सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना

अब आप फ्री डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आप थोड़ा स्क्रोल करेंगे तो डेक्सटॉप साइड वाले आइकन पर क्लिक करना है

इसके बाद  आपका फोन डेक्सटॉप वर्जन में दिखेगा

आपको सर्च बार में gmail.com लिख करके सर्च कर देना है

अब आप इसमें अपने जीमेल को साइन इन करने का ऑप्शन दिखेगा आपको साइन इन कर लेना अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से

जैसी आप अपनी जीमेल में साइन इन हो जाएंगे फिर आपका जीमेल खुल जाएगा उसके बाद में आप देखेंगे कि आप का जीमेल अकाउंट डेक्सटॉप के  तरीके  ही आपके फोन में ओपन हो जाएगा 

अब आप देखेंगे जहां आपका ईमेल  है उसके आगे आप को tik करने का ऑप्शन दिखेगा आप इसमें चाहे तो एक-एक करके डिलीट कर सकते हैं या तो आप ऊपर आपको सबसे ऊपर tik करने का ऑप्शन दिया जिस पर आप एक जगह tik करेंगे तो आपके साथ सभी ईमेल पर क्लिक हो जाएगा और फिर देखेंगे आपका सारा ईमेल सेलेक्ट हो जाएगा और फिर कुछ ऑप्शंस और आ जाएंगे जिसमें आप को डिलीट करने का भी ऑप्शन दिखेगा

अब आप इसमें चाहे तो उसने कुछ मैसेज untik एंटीक भी कर सकते हैं या तो आप पूरा डिलीट करना चाहते हो तो पूरा भी डिलीट कर सकते हैं

अब आप को डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जो डिलीट का बॉक्स दिखेगा उस पर डिलीट करेंगे

तू दोस्त इस तरीके से आपका साथ जीमेल डिलीट हो जाएगा तो आशा करता हूं आपका सब जीमेल डिलीट हो गया होगा अगर नहीं डिलीट हुआ होगा तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं फिर हम आपको और अच्छे से सुझाव दे देंगे


अब आपका जीमेल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो गया है तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना कि how to delete Gmail account अपनी जीमेल अकाउंट को कैसे डिलीट करें तो आपको यह हमारा आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके छोटा सा फीडबैक दे सकते हैं हमें अच्छा लगेगा थैंक्स

Wednesday, 23 December 2020

How to delete snapchat account 2021

 

how to delete snapchat account 2021

how to delete Snapchat account 2021


आज की पोस्ट में हम बात करेंगे  स्नैपचैट अकाउंट कैसे डिलीट करें how to delete snapchat account 2021 जी हां दोस्तों ऐसा होता है कि कभी हम अपने  अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं और हम अपने स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट नहीं कर पातेे हैं ऐसे में हमारा अकाउंट स्नैपचैट पर हमारे नाम से मौजूद रहता है जो हम लोग पहले से ही बना करके छोड़ देते हैं   आज की पोस्ट में आपको इसके बारे में बताऊंगा कि आप अपने स्नैपचैट अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हैं हमेशा के लिए


how to delete Snapchat account step by step


delete Snapchat account step by step करने के लिए  आपको अपने फोन में स्नैपचैट ओपन करना है और  जो मैं आपको तरीका बताऊंगा बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा इसलिए आप पूरा इस पोस्ट को पढ़ लीजिए आपको बहुत ही आसान तरीके से समझ में आ जाएगा कि स्नैपचैट अकाउंट कैसे डिलीट करना है चलिए सीधे चलते हो अपने स्नैपचैट एप्लीकेशन में

एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद  आपको profile वाले आइकन पर क्लिक करना है

अब  आपको setting  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको setting  मैं आ जाना है 


आपको ऊपर की तरफ  करना पड़ेगा फिर आप देखेंगे आपके सामने लिखा हुआ रहेगा   I need help देखने को मिल जाएगा

Kisi number ka full address Kaise nikale aur location

I need help वाली ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आपको थोड़ा सा स्क्रोल करना पड़ेगा तो आप लोग देखेंगे कि आपके सामने काफी ऑप्शन आ जाएंगे अब इसमें आपको ध्यान से देखना है कि आपको किस ऑप्शन पर क्लिक करना क्योंकि आप आ गए हैं अब अपने मेन सेटिंग में तो अब आप को ध्यान से  पढ़ना और समझना है


अब आपको my account security  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसे आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन आएगा


अब आपको  account information वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है  सबसे ऊपर ही होगा


तो आप जैसे ही account information वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप देखेंगे सबसे नीचे वाला छोड़कर दूसरा जो ऑप्शन दिखेगा वह आपको डिलीट का ऑप्शन दिखेगा जिस पर लिखा रहेगा delete my account यहां पर आप को क्लिक करना है


फिर आप देखेंगे आपके सामने एक पैराग्राफ आ जाएगा अब आप इसमें देखेंगे एक हरे रंग में लिखा होगा  account portal  इसी पर आपको क्लिक करना है



जैसे आप account portal वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगा जिसमें आपको आपका यूजर नेम दिखाया जाएगा और आप इसमें अपनी पासवर्ड को इंटर करके आगे बढ़ पाएंगे तो आपको अपना पासवर्ड यहां पर डाल देना है


पासवर्ड को इंटर करने के बाद आपको कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

How to deactivate snapchat account 


 जैसे आप कंटीन्यू करेंगे तो आपके सामने एक account deactivated  का पेज ओपन हो जाएगा फिर इसमें आपको कुछ टर्म एंड कंडीशन लिखी होंगी जो आपको ध्यान देना होगा  क्यों इसमें लिखा होगा कि यदि आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड 30 दिन के अंदर कभी आप स्नैपचैट में लॉगिन करते हैं तो आपका स्नैपचैट अकाउंट डिलीट नहीं होगा


How to delete snapchat account permanently

 अब मैं आपको जो तरीका बताऊंगा इससे आपका delete snapchat account permanently हो  जाएगा


 दोस्तों आप को डिलीट करने के बाद फिर आप 30 दिन तक इसे लोगिन बिल्कुल नहीं करना है  लेकिन इस एप्लीकेशन की पॉलिसी होती है कि आपको 30 दिन तक एक मौका दिया जाता है कि आप अगर दोबारा यूज करना चाहते हैं तो यूज कर सकते हैं नहीं तो 30 दिन तक ही टाइम रहता है उसके बाद फिर बंद हो जाता है ऐसा होने के लिए आपको 30 दिन तक रुकना पड़ेगा उसके बाद फिर  snapchat account permanently delete हो जाएगा बस आपको कुछ नहीं करना है 


तो दोस्तों आपको हमारा how to delete snapchat account 2021  पोस्ट कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बताएं यदि आपके मित्र लोग भी स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करना नहीं जानते  तो  यह  शेयर करके उन्हें भी बता सकते हैं कि इस तरीके से अकाउंट डिलीट किया जा सकता है बहुत आसान तरीका है और आप हमें कमेंट करके बताना ना  भूले की  आपने अपना अकाउंट डिलीट किया कि नहीं 

AI Kya Hai? Artificial Intelligence Explained for students | AI क्या है? बच्चों के लिए AI समझें

 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  - दुनिया का भविष्य हैलो, दोस्तों! आज हम एक बहुत ही रोमांचक विषय के बारे में बात करने वाले हैं – आर्टिफिशियल इंटेलिज...